img-fluid

राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम ने राजा की हत्या के लिए अरेंज की थी पिस्टल, मेघालय पुलिस ने इंदौर में नाले से किया बरामद

June 26, 2025

इंदौर. राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. मेघालय पुलिस (Meghalaya police) ने इंदौर (Indore) के ओल्ड पलासिया इलाके में एक नाले से देसी पिस्टल (pistol) बरामद की है. यह बरामदगी प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलॉम और फ्लैट मालिक लोकेन्द्र से पूछताछ के बाद हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम और अन्य आरोपियों ने पुलिस रिमांड के दौरान स्वीकार किया था कि राजा की हत्या के लिए उन्होंने एक वैकल्पिक योजना के तहत पिस्टल भी खरीदी थी. आरोपियों की इसी कबूलनामे के आधार पर मेघालय पुलिस इंदौर में सबूतों की तलाश में जुटी थी. आरोपी शिलोम जेम्स ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि उसने सोनम का लैपटॉप इसी नाले में फेंका था. हालांकि, अब तक लैपटॉप नहीं मिला है.

इससे पहले पुलिस ने सबूत नष्ट करने के आरोप में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर, एक सुरक्षा गार्ड और फ्लैट मालिक को गिरफ्तार किया था. अब नाले से पिस्टल की बरामदगी के बाद यह साफ हो रहा है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी और इसके लिए कई विकल्प तैयार किए गए थे.


फ्लैट मालिक को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया
जिस फ्लैट में हत्या के बाद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने शरण ली थी, उसके मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया गया है. लोकेंद्र को सोमवार को ग्वालियर के गांधी नगर इलाके में स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया था. यह कार्रवाई इंदौर के डीसीपी (क्राइम) की सूचना पर की गई थी, जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ने उसे मोहना थाने में हिरासत में रखा.

मंगलवार को लोकेंद्र को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंपने की अनुमति मिली. इसके बाद उसे इंदौर लाया गया है, जहां पूछताछ की जाएगी. आगे की प्रक्रिया के तहत उसे दिल्ली और गुवाहाटी होते हुए शिलांग ले जाया जाएगा.

पुलिस का मानना है कि लोकेंद्र सिंह तोमर ने हत्या के बाद सोनम को छिपाने में मदद की थी, जिससे वह कुछ समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर रही. अब पुलिस उससे साजिश में उसकी भूमिका और अन्य पहलुओं को लेकर पूछताछ करेगी.

Share:

  • BRICS समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील नहीं जाएंगे पुतिन, गिरफ्तारी से डरे

    Thu Jun 26 , 2025
    मास्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) अगले महीने ब्राजील (Brazil) में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS summit) में व्यक्तिगत रूप से भाग नहीं लेंगे। क्रेमलिन ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) द्वारा उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के कारण लिया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved