
इंदौर । मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi case) की कड़ियों को जोड़ने के लिए अपनी कोशिशें और तेज कर दी हैं। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के एक अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस की एक टीम मंगलवार को इंदौर में उस फ्लैट पर पहुंची जिसमें वारदात के बाद सोनम (Sonam) के कुछ दिन तक ठहरने का शक है। इस बीच मेघालय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को घटनास्थल पर आरोपियों को साथ लेकर क्राइम सीन को रिक्रिएट कराया गया जिसके दौरान सोनम ने बाकी अपराधियों की तरह अपने कृत्य पर पछतावा हुआ।
आरोपियों ने ऐसे किए थे तीन प्रहार
शिलांग के जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा- हत्या के बारे में चौंकाने वाली जानकारी तब सामने आई जब वारदात स्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। इसमें एक पुलिसकर्मी ने राजा रघुवंशी की भूमिका निभाई। पता चला कि राजा पर तीन वार किए गए थे। पहला वार विशाल ने पीछे से किया। यह बेहद तगड़ा वार था क्योंकि आरोपी ने दोनों हाथों का इस्तेमाल किया था जबकि सोनम राजा के सामने थी। फिर आनंद ने दूसरा वार किया और आखिरी हमला आकाश ने किया था।
सोनम को हुआ पछतावा
शिलांग के जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि एक और बात गौर की गई कि वारदात स्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट के दौरान सोनम को अपने कृत्य पर अफसोस हुआ। उसने किसी भी अन्य अपराधी की तरह खेद व्यक्त किया, लेकिन जांच टीम को अभी पता लगाना है कि क्या उसको वाकई में पश्चाताप हुआ। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एसआईटी और सभी आरोपियों के मौके पर पहुंचने से पहले सुबह 9 बजे से पूरे वारदात स्थल की घेराबंदी कर दी गई थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, हत्यारों ने एसआईटी को बताया कि उन्होंने राजा की हत्या में दो छुरे इस्तेमाल किए थे। इनमें से एक बरामद कर लिया गया है। पुलिस दूसरे छुरे का पता लगाने के लिए घाटी के नीचे जंगल में मेटल डिटेक्टर से तलाशी अभियान चला रही है। आरोपियों ने बताया कि उनके वार से राजा को अचानक झटका लगा और उसकी मौत हो गई थी। राजा की मौत धारदार हथियार से ही हुई थी। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि खाई में गिरने की वजह से राजा की मौत हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved