
इंदौर। हनीमून मनाने शिलांग (Shillong) गए नवदंपति के साथ हुई खौफनाक वारदात ने सबको चौंका दिया है। इस मामले में पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिलने के बाद अब पुलिस उनकी लापता पत्नी सोनम का पता लगाने में जुटी हुई है।
राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस केस में एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ गई है।
पूर्व खासी हिल्स के एसपी विवेक सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि राजा पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हुई।
इस खुलासे के बाद पुलिस की जांच का दायरा और भी बढ़ गया है। पुलिस अब इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए हर पहलू पर गौर कर रही है।
पत्नी सोनम की तलाश जारी
राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद से उनकी पत्नी सोनम का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की टीमें सोनम की तलाश में जुटी हुई हैं और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि वह कहां और किस हाल में हैं। क्या सोनम इस खौफनाक वारदात की चश्मदीद हैं या फिर वह भी किसी खतरे में हैं, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved