
मुंबई: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ मिलकर कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट काफी महंगा है. हालांकि, अभी ये फिल्म अपने स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है.
अब बात करें फिल्म के कॉन्सेप्ट की तो ताजा रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म में महेश बाबू का किरदार काफी अनोखा है. जी हां, इस बार एक्टर बजरंगबली के किरदार में नजर आएंगे. बताया ये भी जा रहा है कि फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है. अभी तक फिल्म का कोई नाम डिसाइड नहीं हुआ है.
View this post on Instagram
खबरों की मानें तो ये अनटाइटल्ड फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर जा सकती है. हालांकि, इसको लेकर अभी किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. खास बात ये भी है कि फिल्म की कहानी पूरी तरह वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. इस कहानी को किसी कल्पना के आधार पर नहीं लिखा गया है.
View this post on Instagram
वहीं, पिंकविला की एक रिपोर्ट ने महेश बाबू की इस फिल्म के कथानक पर ज्यादा फोकस किया है. जिसमें कहा गया है कि ये कहानी भारतीय पौराणिक कथाओं और महाकाव्यों से तत्वों को उधार लेती है. इतना ही नहीं, एक सोर्स का ये भी कहना है कि राजामौली को रामायण और महाभारत से प्रेरणा लेना पसंद है. वो अक्सर भारतीय संस्कृति से जुड़ी कहानियों पर ही फिल्में बनाना पसंद करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved