img-fluid

राजामौली की RRR 7 जनवरी को नहीं होगी रिलीज, सोशल मीडिया पर उठा रिलीज़ टलने का तूफान

January 01, 2022

नई दिल्ली। निर्देशक एस एस राजामौली की मेगा बजट फिल्म ‘आरआरआर’ की रिलीज टल गई है। ये फिल्म 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। हालांकि अभी तक नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी।


माना यही जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के बाद कई शहरों के सिनेमाघर बंद किए जा चुके हैं। कई शहरों में कर्फ्यू लागू है। ‘83’ का उम्मीद से काफी कम कलेक्शन को देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने इसकी रिलीज टाल दी है, हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। लेकिन नव वर्ष की सुबह से ही ये खबर टॉप ट्रेंडिंग में बनी हुई है।

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ दक्षिण के अलावा उत्तर भारतीयों के लिए भी बहुत खास है। क्योंकि, इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा हिंदी फिल्मों के अभिनेता अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी देश में आजादी से पहले वर्ष 1920 के आसपास की है। यह पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डी वी वी दानय्या द्वारा निर्मित है।

Share:

  • सत्ता में आए तो देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों की पूरी सिंचाई मुफ़्त होगी - अखिलेश यादव

    Sat Jan 1 , 2022
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता में आए (If voted to power) तो 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ़्त देंगे (Give 300 Units of free electricity) और इसके साथ में किसानों (Farmers) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved