बीकानेर । राजस्थान के बीकानेर जिले में शनिवार को सेरुणा थानांतर्गत एक सड़क हादसे में दो सैन्य अधिकारियों की मौत हो गयी। जबकि दो सैन्यकर्मी घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच की जा रही है।
डिफेंस के पीआरओ सोम्बित घोष ने घटना की पुष्टि की है। वहीं सेरुणा थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जोधसर गांव के पास आज सुबह लगभग 6 बजे सेना की सफारी गाड़ी में सवार अधिकारी बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रहे थे, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में कर्नल मनीष सिंह और मेजर नीरज शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो सैन्यकर्मी घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को बीकानेर की प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल अस्पताल (पीबीएम) के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved