img-fluid

राजस्थान: बीकानेर के समीप सड़क हादसे में सेना के 2 सैन्य अधिकारियों की मौत

September 12, 2020

बीकानेर । राजस्थान के बीकानेर जिले में शनिवार को सेरुणा थानांतर्गत एक सड़क हादसे में दो सैन्य अधिकारियों की मौत हो गयी। जबकि दो सैन्यकर्मी घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच की जा रही है।
डिफेंस के पीआरओ सोम्बित घोष ने घटना की पुष्टि की है। वहीं सेरुणा थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जोधसर गांव के पास आज सुबह लगभग 6 बजे सेना की सफारी गाड़ी में सवार अधिकारी बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रहे थे, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में कर्नल मनीष सिंह और मेजर नीरज शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो सैन्यकर्मी घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को बीकानेर की प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल अस्पताल (पीबीएम) के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Share:

  • लक्ष्य फिल्म में हृतिक रोशन के साथ दिखे कर्नल एमएस चौहान समेत 2 सैनिकों की रोड एक्सीडेंट में मौत

    Sat Sep 12 , 2020
    बीकानेर.राजस्थान के बीकानेर (Bikaer) जिले में शनिवार तड़के एक सड़क हादसे में सेना के दो अधिकारियों का निधन हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार यह हादसा बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब सेना की गाड़ी टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो सैन्य अधिकारियों का निधन हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved