
अलवर. राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले के एक अस्पताल (hospital) में नर्सिंग स्टाफ (nursing staff) द्वारा 32 वर्षीय महिला (woman) से रेप का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दुष्कर्म को आईसीयू वार्ड में अंजाम दिया गया. इस बात की जानकारी पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
घटना के बाद महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को 2 जून को ट्यूब के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के बाद 4 जून को उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. गार्ड उसे कमरे से बाहर ले गया. इसके बाद नर्सिंग स्टाफ के एक सदस्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
एमआईए क्षेत्र के एसएचओ अजीत बड़सरा ने बताया कि अगले दिन होश में आने पर पीड़िता ने अपने पति को घटना के बारे में बताया. पति की शिकायत के आधार पर एमआईए थाने में मामला दर्ज किया गया है. ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डीन असीम दास ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद प्रशासनिक जांच दल का गठन किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved