अजमेर । अजमेर-जयपुर हाईवे पर किशनगढ़ कस्बे के रामनेर पुलिया के पास तेज रफ्तार एक कार आगे जा रहे एक ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसा बुधवार तड़के तीन बजे का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार सवार चारों को बाहर निकाला, जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान दौसा के सलीमपुर महुआ निवासी ऋषिकेश मीणा, पाली के जाखोड़ा सुमेरपुर निवासी दलपत सिंह, अलवर के भुडामुढा रेहड़ी निवासी संजय शर्मा और टोड़ा भीम के नांगल मांडल निवासी भोलाराम मीणा के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved