img-fluid

नकली बीज कारोबारियों पर छापेमारी की राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने

June 03, 2025


श्रीगंगानगर । राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Rajasthan Agriculture Minister Kirodi Lal Meena) ने नकली बीज कारोबारियों पर छापेमारी की (Raided Fake Seed Traders) ।

राजस्थान में खेती-किसानी से जुड़े माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सख्त तेवर अपनाए हैं। इस बार उनका निशाना बने हैं पंजाब सीमा से लगे इलाकों में सक्रिय नकली बीज बेचने वाले कारोबारी । 3 जून को श्रीगंगानगर जिले के रीको औद्योगिक क्षेत्र में कृषि विभाग, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम के साथ किरोड़ी लाल मीणा ने औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान कई बीज भंडारों में अनियमितताएं सामने आईं, नकली बीज जब्त हुए और फर्जी ब्रांडिंग की पोल खुली।

कृषि मंत्री पिछले महीने भी अजमेर जिले के किशनगढ़ में 12 स्थानों पर छापेमारी कर मिलावटी खाद का भंडाफोड़ कर चुके हैं। उस समय उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि खेती से जुड़ी हर आपूर्ति को शुद्ध और भरोसेमंद बनाना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब उन्होंने नकली बीज के खिलाफ मोर्चा खोलकर यह स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्रवाई एक मुहिम का हिस्सा है, जो तब तक जारी रहेगी जब तक कृषि आपूर्ति में पूरी पारदर्शिता न आ जाए।

3 जून की सुबह श्रीगंगानगर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में अचानक कई बीज भंडारों पर छापे मारे गए। खुद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी हर स्टोर पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। एक विशेष ध्यान जयशंकर बीज भंडार पर रहा, जहां से भारी मात्रा में संदिग्ध बीज जब्त किए गए। कई बीज भंडार बिना वैध लाइसेंस के कार्यरत पाए गए। प्रारंभिक जांच में कई बीज नमूने निम्न गुणवत्ता के निकले। कुछ स्थानों पर बीज पैकिंग पर प्रामाणिक ब्रांड नाम छापकर नकली बीज बेचे जा रहे थे।

छापेमारी में जब्त किए गए बीजों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कि इनमें से कितने बीज पूरी तरह नकली या अनुपयुक्त थे। अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई कंपनी दोषी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ इसेंशियल कमोडीटिज एक्ट, सीड एक्ट और धोखाधड़ीपूर्ण व्यवहार जैसे कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस से बातचीत में कहा “पंजाब से सटे इस इलाके में नकली बीज सप्लाई हो रहा है. हम किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे. नकली खाद और नकली बीज बेचने वाले माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. किसानों की मेहनत और उनकी फसल के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही या धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ईमानदार भारत, आत्मनिर्भर किसान’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Share:

  • अभिनेता कमल हासन लोगों की भावनाएं आहत न करें - कर्नाटक हाई कोर्ट

    Tue Jun 3 , 2025
    बेंगलुरु । कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) ने कहा कि अभिनेता कमल हासन (Actor Kamal Haasan) लोगों की भावनाएं आहत न करें (Should not hurt People’s Sentiments) । हाई कोर्ट ने मंगलवार को अभिनेता कमल हासन को कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए फटकार लगाई । कमल हासन ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved