img-fluid

राजस्थान बना पहली पसंद, मप्र में नेशनल पार्क चहेता

October 28, 2022

त्योहार के बाद फैमिली वेकेशन…
दिसंबर-जनवरी के लिए दुबई, बाली, मॉरीशस की बुकिंग करवा रहे लोग
इन्दौर।  दिवाली (Diwali) का त्योहार (Festivals) निकलते ही अब शहर के लोगों ने बड़ी संख्या में फैमिली वेकेशन (Family Vacation) प्लान किए हैं। इंदौर (Indore) से वेकेशन के लिए जाने वाले लोगों की पहली पसंद राजस्थान (Rajasthan) के शहर बने हैं, तो मप्र में नेशनल पार्क (National Park) के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग्स हुई है। इंदौर के लोगों ने विंटर वेकेशन (Winter Vacation) के लिए दिसंबर-जनवरी में दुबई, बाली, मॉरीशस, मालदीव को चुना है।


विदेश से अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने लौटे लोगों ने अपनी छुट्टियों में इंदौर से बाहर पर्यटन स्थलों (Tourist Places) पर इन दिनों बड़ी संख्या में बुकिंग्स कराई है। ट्रेवल एजेंट्स (Travel Agents)  के पास हुई बुकिंग्स में सबसे ज्यादा बुकिंग्स राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर की है, जहां लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे है। राजस्थान के बाद अमृतसर और गोवा की बड़ी संख्या में बुकिंग हुई है। गोवा में हालात ये है कि वहां की सभी होटल्स और रिसोर्ट फुल हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत में केरल और मप्र में नेशनल पार्क को लोगों ने अपनी पहली पसंद चुना है।


पिछले कुछ सालों में बदला ट्रेंड
पिछले कुछ सालों में शहर में ट्रेंड चला है कि त्योहार के लिए परिवार एक ही जगह इकट्ठा होते हैं और वहीं त्योहार को एक साथ मनाते है। ये ट्रेंड उन परिवारों में सबसे ज्यादा है, जिनके घर के कुछ सदस्य विदेश में रहते हैं और त्योहार के लिए डेढ़ महीने के वेकेशन पर अपने परिवार के पास लौटते हैं। ऐसे कई परिवारों ने इंदौर के आसपास के रिसोर्ट में बड़ी संख्या में बुकिंग कराई है। इसमें मप्र पर्यटन विकास निगम के भी कई होटल्स शामिल हैं। उज्जैन में भी बुकिंग्स फुल चल रही है। सैलानी हमेशा की तरह पहली पसंद बनकर सामने आया है।


विदेशों में विंटर वेकेशन के लिए बुकिंग
ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मप्र चैप्टर के चैयरमेन टीके जोस ने बताया कि विदेश के लिए दिसंबर-जनवरी के लिए सबसे ज्यादा इन्क्वायरी है। नवंबर आखिर से विंटर वेकेशन शुरू हो जाएंगे, जिसके लिए लोगों ने सबसे ज्यादा बुकिंग जिन देशों के लिए कराई है, वो दुबई, बाली (इंडोनेशिया), मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर और आस्ट्रेलिया हैं। यही वक्त है, जब ट्रेवल इंडस्ट्री भी अपने बूम पर होगी, क्योंकि इस समय से विदेशी ट्रेवल भी बढ़ेगा। कई लोगों ने अभी से बुकिंग करा ली है, तो कई लोग बड़ी संख्या में इन्क्वायरी कर रहे है। विंटर वेकेशन के लिए यूरोप के लिए भी इंदौर से बड़ी संख्या में बुकिंग्स होती है।

Share:

  • खुद को जवान दिखने एलन मस्क लेते हैं वीगोवी, जानिए कीमत

    Fri Oct 28 , 2022
    नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) 51 साल के हैं और इस उम्र में वो यंग और फिट नजर आते हैं। वहीं इस बीच एलन मस्क (Elon Musk) के अपने को जवान होने का राज भी खोल दिया। आपको बता दें कि ट्विटर को टेकओवर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved