img-fluid

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने संसद भवन में पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा…

July 30, 2025

नई दिल्ली. राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री ( Chief Minister) भजनलाल शर्मा ( Bhajan Lal) की मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संसद भवन में करीब 45 मिनट चली बैठक ने जयपुर से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज कर दी है. आधिकारिक तौर पर ये मीटिंग राज्य में विकास कार्यों और केंद्र की परियोजनाओं की प्रगति पर केंद्रित बताई गई, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इस मुलाकात को राजस्थान बीजेपी में शक्ति संतुलन और नेतृत्व की स्थिति स्पष्ट करने वाला कदम मान रहे हैं.

इस मुलाकात का सबसे अहम पहलू इसका समय है.ये बैठक उस समय हुई जब एक दिन पहले ही सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे अपने गुट के प्रतिनिधित्व के लिए पैरवी कर रही हैं, खासकर राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उत्पन्न नेतृत्व शून्यता को देखते हुए.


हालांकि ऐसी अफवाहें हैं कि राजस्थान बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन केंद्र और राज्य के सत्ता गलियारों में माहौल इससे अलग बताया जा रहा है. भजनलाल शर्मा ने बीते कुछ महीनों में जिन परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया है, उन्हें केंद्र से हरी झंडी भी मिल चुकी है.

क्या हैं मुलाकात के मायने?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात एक मज़बूत संकेत देती होती है कि राजस्थान में नेतृत्व की बागडोर पूरी तरह उनके हाथ में है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने बुनियादी ढांचे, शिक्षा सुधारों और प्रशासनिक पुनर्गठन से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी. ये साफ संकेत है कि राजस्थान में विकास के एजेंडे पर उनकी पकड़ मजबूत है और भाजपा की डबल इंजन सरकार के तहत वे नेतृत्वकारी भूमिका में हैं.

इन मुद्दों पर हुई बात
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने झालावाड़ में हुई हालिया दुखद घटना पर भी चर्चा की, जहां एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर चिंता व्यक्त की और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के कार्यों में कड़ी जवाबदेही सुनिश्चित करने की बात कही.

दिलचस्प बात ये है कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बात नहीं करने का फैसला किया. इसके बजाय उन्होंने X पर पोस्ट किया, जिसमें कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया. भविष्य की योजनाओं पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. हमारी डबल इंजन सरकार एक समृद्ध और न्यायपूर्ण राजस्थान बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

वित्त मंत्री से भी मिले सीएम भजनलाल
इसके अलावा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और राज्य के आर्थिक स्वास्थ्य, विकास परियोजनाओं तथा केंद्र से अपेक्षित सहयोग पर चर्चा की.

Share:

  • MP: शहडोल की न्यायाधीश ने HC के जज पर लगाए गंभीर आरोप, चीफ जस्टिस को सौंपा अपना इस्तीफा..

    Wed Jul 30 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) की जूनियर डिवीजन सिविल जज (Junior Division Civil Judge) अदिति कुमार शर्मा (Aditi Kumar Sharma) ने 28 जुलाई को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के चीफ जस्टिस (Chief Justice) को अपना इस्तीफा सौंपते हुए एक ऐसी कहानी बयां की, जो न्याय के गलियारों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved