
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से (With Prime Minister Narendra Modi) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की (Paid courtesy visit in New Delhi) । करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में दोनों के बीच राजस्थान के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई ।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश उत्तरोत्तर उन्नति कर रहा है, पूरे विश्व में भारत का कद ऊंचा हुआ है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राजस्थान सरकार देश का अग्रणी राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में किसान, युवा, महिला, गरीब और वंचित वर्ग को न्याय मिल रहा है। राज्य सरकार जनता के सम्मानयुक्त जीवन जीने के लिए अपनी पूर्ण क्षमता से कम कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर लोगों को प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पेपर लीक माफिया पर नकेल कस दी है, प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बहुत ही अच्छी है। एंटी गैंगस्टर एक्ट के माध्यम से संगठित अपराध ग्रहण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर राजस्थान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भविष्य में राजस्थान के विकास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस मुलाकात के बाद कहा कि बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण माहौल में यह भेंट हुई और प्रधानमंत्री ने राजस्थान के विकास को लेकर गहरी दिलचस्पी दिखाई। इस मुलाकात में उन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही थी कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बदला जा सकता है लेकिन इस मुलाकात ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा आलाकमान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री को विश्वास प्राप्त है। जिस गर्मजोशी से नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की उससे यह सिद्ध हो गया है कि भजन लाल शर्मा कहीं नहीं जा रहे, वे पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved