img-fluid

राजस्थान : नारकोटिक्स विभाग ने सांवलिया मंदिर में रखी 58 kg अफीम को लिया कब्‍जे में, अब हर महीने होगा हिसाब

February 14, 2025

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में चित्तौड़गढ़ जिले (Chittaurgarh District) के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर (Shri Sanwaliyaji Temple) के भंडार (store) से निकली अफीम (Opium) को गुरुवार को आखिरकार नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department) ने अपने कब्जे (seized) में ले लिया। इसके लिए केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग प्रतापगढ़ एवं नीमच के दो दल इलेक्ट्रॉनिक तराजू लेकर दोपहर को मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भ गृह के नीचे बने तहखाने में करीब 4 घंटे तक कार्रवाई को अंजाम देते हुए वहां रखी 58 किलो से अधिक अफीम अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की।

इस पूरी कार्रवाई के दौरान मंदिर मंडल के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। मंदिर मंडल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने इस बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही प्रशासन ने आगे से चढ़ावे में आने वाली अफीम को हर महीने नारकोटिक्स या अथवा पुलिस विभाग को सौंपने की बात कही।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को हुई कार्रवाई के दौरान मंदिर के गर्भ गृह के आसपास सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे और किसी को भी आसपास नहीं जाने दिया गया। अफीम को नारकोटिक्स विभाग के नीमच स्थित अफीम क्षारीय कारखाने को सौंपा जाएगा।


बता दें कि मेवाड़ एवं मालवा क्षेत्र के अफीम किसान अच्छी उपज होने और तस्कर सुरक्षित अफीम की मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूर्ण होने पर लाखों रूपए की नकदी के साथ प्लास्टिक की थैलियों में भरकर अफीम भी श्री सांवलियाजी मंदिर के भंडार में डाल जाते हैं। मंदिर मंडल ने इसी तरह चढ़ावे में मिली अफीम को इकट्ठा कर गर्भगृह के नीचे बने तहखाने में सुरक्षित रखवा दिया था।

इसे यहां से ले जाने के लिए मंदिर मंडल पिछले एक साल से नारकोटिक्स विभाग से पत्राचार कर रहा था, लेकिन विभाग इसे धर्म-आस्था का मामला बताकर राजनीतिक दबाव में अपनी जिम्मेदारी से बचता रहा। इसी बीच यहां के एक RTI कार्यकर्ता ने हाल ही इस संबंध में नारकोटिक्स विभाग, सीबीआई के नारकोटिक्स विंग को पत्र लिखे तब जाकर पंद्रह दिन पहले यहां नारकोटिक्स अधिकारियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ मौके पर जाकर मुआयना किया और आज इस अफीम को सीज करने की कार्रवाई पूरी की।

उधर इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि भविष्य में हर महीने चढ़ावे में आने वाली अफीम को नारकोटिक्स अथवा पुलिस विभाग को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • शब-ए-बरात पर नहीं खुली श्रीनगर की जामिया मस्जिद, मीरवाइज के नजरबंद पर भड़के सीएम उमर अब्दुल्ला

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली । श्रीनगर(Srinagar) की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद (Jamia Mosque)में लगातार छठे साल शब-ए-बरात(year shab-e-barat) के मौके पर सामूहिक नमाज की इजाजत(Permission for collective prayers) नहीं दी गई। वहीं पुलिस ने मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी पुलिस की इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved