
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में केवल सामान्य बयान देने के लिए राज्य पुलिस की स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) की ओर से उन्हें और अन्य कई कांग्रेसी नेताओं को नोटिस दिया गया है।
श्री गहलोत ने ट्वीट कर आज कहा ‘ कांग्रेस विधायक दल ने एसओजी को बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की जो शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्रियों और विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं। कुछ मीडिया चैनलो द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved