img-fluid

राजस्थान कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, 32 नेताओं ने छोड़ा साथ; BJP का थामा दामन

March 10, 2024

जयपुर: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) को तगड़ा झटका लगा है. आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी रहे उनके पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया (Lalchand Kataria) समेत पार्टी के 32 नेताओं (32 leaders) ने बीजेपी (BJP) ज्वॉइन कर ली. सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में राजधानी जयपुर (Jaipur) स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में इन नेताओं का मेगा ज्वाइनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ.

कांग्रेस ने इन नेताओं के साथ उनके कई समर्थकों ने हाथ का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया. राजस्थान की सियासत में हुए इस आमूलचूल परिवर्तन से यहां से सियासी समीकरण बदल गए हैं. कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में नागौर के कई दिग्गज जाट नेता शामिल हैं. कांग्रेस नेताओं की इस मेगा ज्वाइनिंग से बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी ने एक बार फिर से राजस्थान की 25 में से 25 सीटें पार्टी की झोली में आने का दावा किया है.


कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में लालचंद कटारिया समेत गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ीलाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, विजयपाल मिर्धा, भीलवाड़ा पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा शामिल हैं. इनमें कटारिया जहां गहलोत के करीबी रहे हैं. वहीं खिलाड़ीलाल बैरवा सचिन पायलट के कट्टर समर्थक रहे हैं. जबकि रामपाल शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के बेहद करीबी रहे हैं.

पार्टी ज्वॉइन करने के बाद लालचंद कटारिया ने कहा कि वे अंतरात्मा की आवाज पर बीजेपी में शामिल हुए हैं. कटारिया ने कहा कि सीएम ने किसानों की मांगों को पूरा किया है. आगामी चुनावों में बीजेपी को आगे बढ़ाएंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत को दुनिया में पहचान दिलाई है. बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं के बेड़े में 2 पूर्व मंत्री और चार पूर्व विधायक शामिल हैं. बीजेपी नेताओं ने पार्टी ज्वॉइन करने वाले नेताओं को दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया.

इन नेताओं के अलावा पूर्व विधायक रामनारायण किसान, कांग्रेस नेता अनिल व्यास, सेवानिवृत्त आईएएस औंकार सिंह चौधरी, गोपालराम कुकुणा, अशोक जांगिड़, प्रिया सिंह मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चौधरी, राजेन्द्र परसवाल, शैतान सिंह मेहरड़ा, रामनारायण झाझड़ा, पूर्व प्रधान जगन्नाथ बुरड़क, कर्मवीर चौधरी, कुलदीप ढेवा और बच्चू सिंह चौधरी भी शामिल हैं. इनके साथ ही रामलाल मीणा, महेश शर्मा, रणजीत सिंह, मधुसूदन शर्मा, सुनीता चौधरी, मदनलाल अटवाल, प्यारेलाल शर्मा, महेश शर्मा, रामखिलाड़ी शर्मा, रुघाराम महिया और भींयाराम पेड़ीवाल ने भी बीजेपी में एंट्री ले ली है.

Share:

  • चुनाव आयुक्त के अचानक इस्तीफे के बाद अब क्या होगा? इस सप्ताह चयन पैनल की हो सकती है बैठक

    Sun Mar 10 , 2024
    नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) में चुनाव आयुक्त (EC) के चयन के लिए सरकार आने वाले सप्ताह की शुरुआत में जल्द ही चयन समिति की बैठक आयोजित कर सकती है. पिछले महीने EC के रूप में अनूप पांडे की सेवानिवृत्ति के बाद रिक्ति के बीच शनिवार को एक आश्चर्यजनक कदम में अरुण गोयल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved