img-fluid

राजस्थान कांग्रेस में नया विवाद, सचिन पायलट की फोटो बैनर में न लगाने से समर्थक नाराज

December 17, 2024

नई दिल्‍ली । राजस्थान (Rajasthan) में सत्ता से बाहर होने के बावजूद कांग्रेस (Congress) में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला कांग्रेस के बैठक में सामने आया है, सचिन पायलट (Sachin Pilot) की फोटो नहीं लगाने पर पायलट समर्थक भिड़ गए। बड़ा सवाल ये है कि किस नेता के इशारे पर पायलट को बैनर में अशोक गहलोत औऱ अन्य नेताओं के साथ जगह नहीं मिली?

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रोटोकाल के तहत ही फोटो लगाए है। डोटसरा ने कहा कि बीजेपी का काम मत करिये। यह संगठन का कार्यक्रम है। कोई अपने कार्यक्रम अपने नेता की फोटो लगा सकते है।

दअसल, सोमवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में सचिन पायलट की फोटो को लेकर नेताओं के बीच नोकझोंक हो गई। सूत्रों के अनुसार पीसीसी की बैठक में जो बैनर लगा था, उसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का फोटो नहीं होने से विवाद हो गया। इस पर कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने नाराजगी जताई तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रोटोकॉल का हवाला दिया।


उल्लेखनीय है कि पीसीसी की बैठक में एक पोस्टर पर केंद्र और राज्य के बड़े नेताओं की तस्वीर लगी थी। लेकिन उस पोस्टर से राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की फोटो गायब थी। वहीं, इस पूरे मामले पर गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान देते हुए कहा कि यह हमारा अंदरूनी मामला है, उनको जो कहना था उन्होंने कह दिया हमको जो सुनना था हमने भी सुन लिया, उनकी भावनाएं थी उन्होंने कह दी।

पूर्व सीएम शिवचरण माथुर की नातिन विभा माथुर ने ऐतराज जताया तो डोटासरा ने कहा कि ये कांग्रेस की मीटिंग है, इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यहां सभी फोटो प्रोटोकॉल के तहत ही लगे हैं। इसके बाद नोकझोंक बढ़ती गई तो पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि हम सभी को कांग्रेस के लिए काम करना चाहिए। अगर किसी को नेताओं की फोटो लगानी हो तो अपने कार्यक्रमों उसको जगह दें, इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है

बैठक में सचिन पायलट समर्थक एक पदाधिकारी ने पीसीसी चीफ से पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो किस प्रोटोकॉल के तहत लगा हुआ है? इस पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम पीसीसी की बैठक में AICC के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हैं, उन्हीं दिशा-निर्देशों की पालना करते हैं। इसके बाद इस मुद्दे में पूर्व सीएम रहे स्व. शिवचरण माथुर की नातिन विभा माथुर भी कूद पड़ीं।

इस बैठक में डोटासरा ने कहा कि संगठन में सक्रियता सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैठक में 23 पदाधिकारी गैरहाजिर रहे। ऐसे पदाधिकारियों को लेकर उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में वही बने रहेंगे, जो अपने दायित्वों को सही तरीके से निभाएंगे। बैठक के दौरान डोटासरा ने कहा कि ब्लॉक और मंडल स्तर पर संगठन की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा।

Share:

  • जनसभा में बोले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की 40% महिलाएं नहीं दे रहीं मुझे वोट, सर्वे का दिया हवाला

    Tue Dec 17 , 2024
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स (Women Voters) को साधने में जुटे हुए हैं। हाल ही में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को लागू करने की घोषणा करने वाले अरविंद केजरीवाल ने एक सर्वे का हवाला देते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved