
सिरोही। राजस्थान (Rajasthan) में शाम में तेज भूकंप के झटके (Strong Earthquake shocks) महसूस किए गए हैं। प्रदेश के सिरोही जिले (Sirohi district) के रेवदर में ये भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रेक्टर स्केल (Rector scale) पर इसकी तीव्रता के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि अभी प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर भूकंप को लेकर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार शाम करीब 5 बजकर 28 मिनट में सिरोही जिले के रेवदर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लोग आनन-फानन में दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उन्हें धमाकेदार आवाज के साथ कंपन जैसा महसूस हुआ। इसके बाद सब जल्दी से बाहर की ओर भागे।
लोगों का कहना है कि करीब 3-4 सेकेंड तक कंपन महसूस हुआ। रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कितनी थी, इसका अंदाजा नहीं लग पाया है। प्रशासनिक तौर पर भी अभी पुष्टि नहीं की गई है। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से किसी को किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved