img-fluid

राजस्थान : भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ महाराष्ट्र के कारोबारी का पूरा परिवार, 5 लोगों की मौत

November 16, 2024

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) में 5 लोगों की मौत हो गई है। कार में महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोडोली जिला के कोल्हापुर निवासी कारोबारी (businessman) का परिवार था। हादसे में कारोबारी बाबूराव, उनकी पत्नी सारिका, बेटी साक्षी, बेटा संस्कार की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के दो अन्य सदस्य चिन्मय और प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से भी आज सवेरे एक अन्य ने दम तोड़ दिया। सांडेराव थाना पुलिस ने बताया कि केनपुरा गांव के नजदीक बीती रात सड़क हादसा हुआ। हाइवे पर एक कार तेज रफ्तार में थी कि सामने मवेशी आ गया और कार पलट गई।


गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार में सवार छह लोगों में से पांच की मौत हो गई है और बाकि बचे हुए परिवार के एक सदस्य की हालत बेहद ही गंभीर है। हादसे की वजह सड़क पर अचानक सामने आने वाला मवेशी था। मवेशी के सामने आने के कारण अचानक ब्रेक लगाए गए और कार पलट गई। पुलिस ने देर रात ही परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी है और वहां से परिवार के लोग आज पाली पहुंच रहे हैं।

परिवार के सदस्यों से बातचीत के आधार पर पुलिस ने बताया कि कोल्हापुर निवासी बाबूराव अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ राजस्थान के सिरोही इलाके में आए थे। वहां शिवगंज इलाके में रहने वाले अपने एक दोस्त के घर ठहरे थे और फिर वहां से जोधपुर घूमने के लिए दोस्त की कार लेकर निकले थे। जोधपुर में अपने किसी बीमार रिश्तेदार से भी मिलना था। जोधपुर घुमने और बीमार रिश्तदार से मिलने के बाद वापस शिवंगज लौट रहे थे कि पाली जिले के सांडेराव इलाके में यह भीषण सड़क हादसा हो गया। कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

Share:

  • GDP : मोदी सरकार के लिए विदेश से आई गुड न्यूज, जानें किस रफ्तार से बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी

    Sat Nov 16 , 2024
    नई दिल्ली. मोदी सरकार (Modi government) के लिए विदेश (abroad) से गुड न्यूज (Good news) आई है. भले ही देश में महंगाई (Inflation) बढ़ गई है, लेकिन इसके बावजूद दिग्गज रेटिंग एजेंसियां भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के प्रति पॉजिटिव बनी हुई हैं. वैश्विक कंपनी मूडीज रेटिंग्स (Moody’s Ratings) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved