img-fluid

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में राजस्थान का सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

May 29, 2025

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) का एक सरकारी कर्मचारी (Government employee.) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (Pakistan’s intelligence agency) ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है। राज्य के रोजगार विभाग (Employment Department) में कार्यरत साकुर खान मांगणियार (Sakur Khan Manganiyar) को सीआईडी और खुफिया एजेंसियों की एक संयुक्त टीम ने जैसलमेर स्थित उसके कार्यालय से पकड़ा गया है। मांगणियार को आगे की पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया जाएगा।


अधिकारी मांगणियार और सीमावर्ती क्षेत्र के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के बीच संदिग्ध संबंध की भी जांच कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने राजनीतिक संबंधों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के दौरान मांगणियार एक कांग्रेस पदाधिकारी के निजी सहायक के रूप में काम करता था।

पाकिस्तान सीमा के पास बाड़ौदा गांव की मांगणिया की ढाणी का रहने वाला मांगणियार कई हफ्तों से निगरानी में था। जांचकर्ताओं को उसके मोबाइल में कई पाकिस्तानी फोन नंबर मिले हैं और वह उनके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसने यह भी कबूल किया है कि वह हाल के सालों में कम से कम सात बार पाकिस्तान जा चुका है,जिससे चिंताएं और बढ़ गईं। पुलिस अधीक्षक (SP) सुधीर चौधरी ने बताया कि ऊपरी मुख्यालय से संदिग्ध गतिविधियों के बारे में अलर्ट मिलने के बाद जांच शुरू की गई। उन्होंने कहा,”हम सभी तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और जांच जारी है।”

हालांकि मांगणियार के फोन से कोई भी सेना से जुड़ी फोटो या वीडियो नहीं मिला है। अधिकारियों का कहना है कि कई फाइलें डिलीट की गई थीं। उसके नाम पर बने दो बैंक खाते भी फिलहाल जांच के दायरे में हैं। खुफिया सूत्रों ने मांगणियार और पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी के बीच संभावित संबंधों का खुलासा किया है,जिससे ISI के गुर्गों के साथ तालमेल का पता चलता है।

उसकी गिरफ्तारी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब और हरियाणा में हुई कई गिरफ्तारियों के बाद हुई है। 7 मई से जब भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था,तब से इन दोनों राज्यों में जासूसी से जुड़े मामलों में कम से कम सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें हिसार की ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल है,जिस पर पाकिस्तानी गुर्गों को संवेदनशील डेटा देने का आरोप है। 11 मई को पंजाब पुलिस ने मालेरकोटला में दो लोगों को गिरफ्तार किया। हरियाणा पुलिस ने 13 और 15 मई को दो लोगों को हिरासत में लिया। बठिंडा सैन्य स्टेशन के अंदर काम करने वाले दो लोगों को भी इसी तरह के आरोपों में 7 और 14 मई को पकड़ा गया था।

Share:

  • अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में सरयू किनारे खरीदी 40 करोड़ में जमीन, बनाएंगे आशियाना

    Thu May 29 , 2025
    नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अयोध्या के लग्जरी रियल एस्टेट (Real estate) मार्केट में अपनी मौजूदगी लगातार बढ़ा रहे हैं. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज अभिनेता ने मंदिर नगरी में अपनी चौथी प्रॉपर्टी (Property) खरीदी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता ने अयोध्या में 25,000 वर्ग फुट का एक विशाल प्लॉट जिसकी कीमत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved