जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार रात आदेश जारी कर आठ आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार सात उपखंड अधिकारियों को बदला गया है, जबकि एक जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का तबादला किया गया है।
कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात सात रिक्त पदों और एक अन्य पद पर आरएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें आरएएस आलोक जैन को एसडीएम करेड़ा भीलवाड़ा, आरएएस प्यारेलाल सोंथवाल को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलवर, आरएएस नरेन्द्र कुमार मीणा को एसडीएम वजीरपुर सवाई माधोपुर, आरएएस मोहम्मद ताहिर को एसडीएम खानपुर झालावाड़, आरएएस अनूप सिंह को एसडीएम जहाजपुर भीलवाड़ा, आरएएस मोहरसिंह मीना को एसडीएम डूंगला चित्तौड़गढ़, आरएएस मनीष कुमार यादव को एसडीएम बेगूं चित्तौडग़ढ़ और आरएएस राजेश कुमार मीणा द्वितीय को एसडीएम चिकली डूंगरपुर लगाया गया है। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved