
गुरु पूर्णिमा आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसे में हैरान करने वाला मामला राजस्थान के सीकर जिले में सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने बेहद ही शर्मनाक हरकत की। शिक्षक द्वारा हाईस्कूल छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे। शिक्षक की हरकत से परेशान लड़की ने घरवालों से इसकी शिकायत की, जिसके बाद गुस्साए परिवारजनों ने शिक्षक को जमकर पीटा।
ये मामला फतेहपुर के मारडाटू छोटी गांव के सरकारी स्कूल का है। यहां पढ़ने वाली हाईस्कूल की छात्रा ने जब अपने मैथ्स टीचर सुरेश कुमार की हरकतों के बारे में परिवारजनों को बताया तो वे गुस्से से लाल हो गए। घरवालों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी। बताया गया है कि कोरोना महामारी की वजह से स्कूल बंद हैं। ऐसे में ऑनलाइन क्लास चल रही है। सभी बच्चों के मोबाइल नंबर शिक्षकों के पास है। 10वीं की छात्रा का भी मोबाइल नंबर ऑनलाइन क्लास अटेंड करने की वजह से शिक्षक के पास पहुंच गया था।
वहीं छात्रा की आपबीती सुनकर परिजन स्कूल पहुंच गए और आरोपी शिक्षक को दबोच लिया। शिक्षिक की घरवालों ने जमकर पिटाई की। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved