img-fluid

Rajasthan: ट्रैक्टर पर गिरा हाईटेंशन वायर, एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे, 2 की मौत

October 08, 2024

करौली. राजस्थान (Rajasthan) के करौली जिले (Karauli district) में एक बड़े हादसे की खबर आई है. यहां हाईटेंशन वायर (High tension) की चपेट में आने से एक ही परिवार के कुल 6 लोग झुलस गए जिसमें एक पति पत्नी (Husband Wife)  की मौत हो गई. परिवार अपने खेत से बाजरे की कटाई कर कर थ्रेसर ट्रैक्टर से बैठकर घर लौट रहा था. इसी बीच अमरपुरा के पास 11 केवी लाइन का तार ट्रैक्टर पर गिर गया.

घटना के दौरान राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद थे. गनीमत रही कि भैंसों का काफिला आने से कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा के वाहनों को रुकना पड़ा वरना यह तार मीणा के काफिले पर गिरता और बड़ा हादसा हो जाता.


घटना से ग्रामीण में बिजली विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है उन्होंने कई बार बिजली विभाग को तारों को टाइट करने के लिए गुहार लगाई लेकिन किसी भी विद्युत अधिकारी कर्मचारी के ओर से 11 केवी लाइन को सही करने की जहमत नहीं उठाई गई जिसके चलते परिवार को जान गंवानी पड़ी.

करंट से झुलसा परिवार अपने खेत से बाजरे की कटाई कर ट्रैक्टर की थ्रेसर मशीन से घर लौट रहा था. ट्रैक्टर चला रहे सोनू बेरवा के साथ उसकी पत्नी नीरज देवी पुत्र रोहित उम्र 7 वर्ष, अन्नू 8 वर्ष और जस्सू 20 वर्ष, मानसिंह बेरवा 30 वर्ष सहित 6 लोग बैठकर आ रहे थे. अचानक अमरपुरा गांव में 11 केवी का सिंगल तार टूटकर ट्रैक्टर थ्रेसर में बैठे इस परिवार के 6 लोगों पर गिर गया करंट लगने से सभी लोग बुरी तरह झुलस गये. ग्रामीणों ने घायलों को करणपुर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने सोनू बेरवा को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी पत्नी नीरज को करौली रेफर कर दिया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

मृतक सोनू बेरवा और उसकी पत्नी की मौत हो जाने से उनके दो मासूम बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया. फिलहाल बच्चों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. परिवार के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी को हत्यारा घोषित किया और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

Share:

  • Bigg Boss Season 18 : जब जबरदस्ती सलमान खान के घर में घुस गए थे करण वीर मेहरा

    Tue Oct 8 , 2024
    मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 18’ (Bigg Boss Season 18) अपने दर्शकों का मनोरंजन करने आ गया है. हर साल शो के मेकर्स एक नया चेहरा दर्शकों के सामने लाने की कोशिश करते हैं फिर वो चाहे टीवी जगत से हो या फिल्मी दुनिया से. इस बार पिछले हफ्ते ‘खतरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved