img-fluid

राजस्थान : फलोदी में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की मौत

November 03, 2025

जोधपुर. राजस्थान (Rajasthan) के फलोदी (Phalodi) जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे (Bharatmala Expressway) पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जोधपुर (Jodhpur) के सूरसागर निवासी 18 लोग बीकानेर स्थित कोलायत मंदिर के दर्शन कर टेंपो ट्रैवलर (tempo traveller) से लौट रहे थे. हनुमान सागर चौराहे के पास तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर अचानक खड़े ट्रक में घुस गई. हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने हादसे में मृतकों की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 3 घायलों को तुरंत ओसियां अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया गया.’ फलोदी के डीएसपी अचलसिंह देवड़ा ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवलर पूरी तरह चकनाचूर हो गया.


ट्रेंपो ट्रैवलर के उड़े परखचे
कई शव टेंपो ट्रैवलर के सीटों और लोहे में बुरी तरह फंसे गए, जिन्हें निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. फलोदी थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया, ‘सभी मृतक और घायल जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले थे. ये लोग परिवार सहित कोलायत दर्शन कर लौट रहे थे.’ मौके पर पुलिस, SDRF और राहत दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के फलौदी जिले में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट कीं. उन्होंने X पर लिखा, ‘हादसे में हुई जनहानि से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’

हादसे की सूचना मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. भारतमाला एक्सप्रेसवे पर टेंपो ट्रैवलर की तेज गति और दृश्यता कम होने के कारण ड्राइवर को सड़क के किनारे खड़े ट्रक का दिखाई नहीं देना होना, हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस सड़क हादसे पर दुख प्रकट करते हुए X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने X पर पोस्ट किया, ‘मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोड़ा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है. यह सुनकर मन बेहद दुखी है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

Share:

  • PM मोदी ने महिला विश्व कप जीतने पर दी टीम इंडिया को बधाई, बोले-भविष्य के चैम्पियंस को प्रेरणा देगी ये जीत

    Mon Nov 3 , 2025
    मुंबई. भारत (India) की महिला क्रिकेट टीम (Women’s cricket team) ने इतिहास रच दिया है और साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर पहली बार आईसीसी (ICC) महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women’s ODI World Cup) अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की बेटियों को बधाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved