img-fluid

राजस्थान : मजदूरी कर पति ने कराई कोचिंग, महिला ने सरकारी टीचर बनते ही छोड़ा साथ

August 06, 2025

भरतपुर. राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी (wife) की शिकयत करने के लिए जिला कलेक्टर के पास पहुंचा. पति का आरोप है कि उसने मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया,बीएसटीसी कराई और सरकारी स्कूल शिक्षक परीक्षा की तैयारी कराई . लेकिन जैसे ही पत्नी की सरकारी स्कूल शिक्षक की नौकरी लगी तो उसने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया. अब पीड़ित पति जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है.

​दरअसल, भुसावर तहसील के गांव सलेमपुर खुर्द ​के रहने वाले पति अनूप कुमार ​का कहना है कि उसकी शादी 14 नवंबर 2021 ​में पास के ही गांव नगला हवेली निवासी युवती ​पंकज कुमारी के साथ हुई थी. ससुराल आने के बाद दुल्हन पढ़कर सरकारी नौकरी पाना चाहती थी. उसके सपने को पूरा करने के लिए पति ​अनूप कुमार ने दिन रात मजदूरी ​कर अपनी पत्नी को खूब पढ़ाया. लेकिन सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने अब पति के साथ रहने से इंकार कर दिया क्योंकि अब वह सरकारी टीचर है और पति बेरोजगार है.


पीड़ित पति अनूप कुमार ने ​कहा कि शादी के ​बाद मजदूरी कर ​मैंने अपनी पत्नी ​पंकज कुमारी को पढ़ाया​ लिखाया जिससे उसका सरकारी नौकरी लगने का सपना पूरा हो सके और घर की आर्थिक हालत सही हो सके. शहर में किराये के कमरे में रखकर उसको कम्पटीशन की तैयारी के लिए कोचिंग ​कराई. मैंने खाने पीने ​के साथ ​पढ़ाई लिखाई के सभी खर्चे उठाये . ​उसने बीएसटीसी 2021​ में की और राज्य सरकार द्वारा जारी प्रथम लेवल 2023 ​की शिक्षक परीक्षा में सफल​ होकर सरकारी स्कूल टीचर बन गई​, लेकिन नौकरी लगने के बाद उसने मेरे साथ रहने से इंकार कर दिया है.

​सरकारी नौकरी लगने के तुरंत बाद ही ​पत्नी के व्यवहार में बदलाव ​आने लगा था. वह ​आये दिन सास ससुर के साथ ​लड़ाई झगड़ा करने लगी थी और इसी दौरान ​विगत मई 2025 को पत्नी ने ​पति के साथ रहने से इंकार कर दिया​. पीड़ित ससुर मोती लाल ने बताया कि मेरे पुत्र ने मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर सरकारी नौकरी लगाया लेकिन अब पत्नी ने साथ रहने से इंकार कर दिया है. उसकी पढ़ाई के लिए मैंने अपनी फसल बेचकर भी रुपये दिए. अब पीड़ित पति अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है.

Share:

  • प्रेमी के साथ संबंध बनाते में लगी चोट, बोली रेप हुआ; CCTV ने खोली महिला की पोल

    Wed Aug 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । गोरखपुर से मुंबई(Gorakhpur to Mumbai) जा रही ट्रेन में युवती(girl on the train) के साथ यौन उत्पीड़न(sexual harassment) के केस ने दिलचस्प मोड़ आया है। खबर है कि GRP को जांच में पता चला है कि महिला झूठे आरोप लगा रही है और वह अपने प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved