
जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) की जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों (Bangladeshi and Rohingya citizen) के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्तालय के दक्षिण और उत्तर जिले में 500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. इनमें कई हार्डकोर अपराधी और संदिग्ध शामिल हैं.
सोडाला थाना क्षेत्र में 394 रोहिंग्या नागरिक शरणार्थी के रूप में रह रहे थे, जिनके पास यूएनएचसीआर कार्ड और ग्रीन कार्ड पाए गए. वहीं, सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी फजर अली को गिरफ्तार किया गया. उत्तर जिले के थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई के दौरान 250 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.
500 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करना है. जयपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस द्वारा आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है.
कई बड़े अपराधी और संदिग्ध शामिल
बता दें, 1 जनवरी को एक न्यूज रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि जयपुर में हजारों बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. रोहिंग्या पेंशन और राशन का लाभ लेने के साथ चुनावों में हिस्सा ले रहे थे. इसके से बाद ये सभी जयपुर पुलिस की रडार पर थे. पुलिस ने सोमवार को इन पर कार्रवाई करते हुए अभियान को अंजाम दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved