img-fluid

राजस्थान : कोटा के युवकों ने चीनी साइबर ठगों के साथ मिलकर की 50 करोड़ की ठगी, जाने पूरा मामला

January 27, 2025

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में चार युवकों ने चीन (China) के साइबर ठगों (cyber thugs) के साथ मिलकर 50 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया. गिरोह को लीड करने वाला युवक महज 10वीं पास है लेकिन उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 50 करोड़ रुपये क्रिप्टो में कन्वर्ट कर उसे चाइना भेज दिया. पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत उसके चार साथियों को पकड़कर पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

चीन भेज रहे थे क्रिप्टो करेंसी
साइबर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बीते 16 जनवरी को कोटा पुलिस ने जोधपुर से अक्षय कुमार, राकेश, रामदीन और भोम सिंह को गिरफ्तार किया था. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि ठगी के पैसों को अन्य खातों में ट्रांसफर करवाया जाता था. इसके बाद क्रिप्टो खरीदकर अपना कमीशन काटकर अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों को क्रिप्टो करेंसी चीन भेज रहे थे.


फोन से मिले 11 हजार से ज्यादा स्क्रीन शॉट
इस ठगी में 7 महीने में ये लोग करीब 50 करोड़ की इंडियन करेंसी को क्रिप्टो में कन्वर्ट कर चीन भेज चुके थे. पुलिस पड़ताल में आरोपी अक्षय, रामदीन, राकेश और भोम सिंह के मोबाइल खंगाले गए तो इनमें से कई लेन-देन से जुड़े 11 हजार से ज्यादा स्क्रीन शॉट मिले.

अकाउंट होल्डर्स को देते थे 15 से 20 प्रतिशत का कमीशन
इन्हीं स्क्रीनशॉट में 30 से 35 अकाउंट की जानकारी भी सामने आई. इन खातों के जरिए आरोपी ठगी गई राशि को ठिकाने लगाने का काम कर रहे थे और अकाउंट होल्डर को 15 से 20 प्रतिशत कमीशन देते थे. फिलहाल पुलिस ने बैंकों से अकाउंट होल्डर्स के बारे में जानकारी मांगी है और मामले की जांच की जा रही है.

Share:

  • Mumbai: कुर्ला इलाके में आवासीय बिल्डिंग में लगी आग, लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

    Mon Jan 27 , 2025
    मुंबई। मुंबई (​Mumbai) के कुर्ला पूर्व इलाके (Kurla East area) में एक आवासीय इमारत में आग (Residential building fire) लग गई, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. हालांकि इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं (No casualties) हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि समय रहते मकान के सभी लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved