img-fluid

राजस्थान के MP और MLA को गुजरात में पढ़ाया जाएगा शासन और अनुशासन का पाठ

May 03, 2025

जयपुर: भाजपा को राजस्थान में सत्ता में आए हुए लगभग 15 महीने हो गए हैं. अब प्रदेश भाजपा के सांसदों और विधायकों के लिए सुशासन का कैंप आयोजित किया जा रहा है. राजस्थान के भाजपा सांसदों और विधायकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में सुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा. इस कार्यक्रम को ‘सुशासन कॉन्फ्रेंस’ नाम दिया गया है. कॉन्फ्रेंस 5 मई को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और 7 मई को दोपहर बाद समाप्त होगी.

प्रदेश के 14 लोकसभा सांसदों, राज्यसभा के 5 सांसदों और 119 विधायकों को अहमदाबाद में तीन दिन की गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग अहमदाबाद के नजदीक प्रतिष्ठित प्रवेग टेंट सिटी नर्मदा में दी जाएगी. इस कैंप का असल मकसद विधायकों को सत्ता-संगठन में समन्वय के टिप्स देना, जनता से संवाद और पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप कार्यशैली सिखाना है. तीन दिन तक सत्ता संगठन समन्वय, जनता समन्वय, सुशासन की अवधारणा, पार्टी की रीति-नीति के तहत जनता की सेवा आदि विषयों पर राष्ट्रीय नेता अपना संबोधन देंगे.


भाजपा की सुशासन कॉन्फ्रेंस में तीन दिन में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे. कार्यशाला के सभी सत्रों में विधायकों का रहना अनिवार्य किया गया है. विभिन्न सत्रों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उद्बोधन देंगे. इस आयोजन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी हाल ही में कार्यक्रम स्थल का गुजरात पहुंचकर जायजा लिया था. असल में कॉन्फ्रेंस का मकसद जनप्रतिनिधियों को उनकी जवाबदेही के साथ जनता के बीच में किस तरह से कार्य किया जाए इसके बारे में बताना है.

कॉन्फ्रेंस की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नर्मदा टेंट सिटी में सभी विधायकों के रहने-खाने की व्यवस्था पार्टी की ओर से की गई है. यह ट्रेनिंग कैंप केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि भाजपा के सुशासन मॉडल को धरातल पर उतारने की दिशा में एक ठोस प्रयास भी है.

Share:

  • विजय देवरकोंडा ने आदिवासियों से मांगी माफी, FIR दर्ज होने के बाद दी सफाई

    Sat May 3 , 2025
    नई दिल्लीः अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने ‘रेट्रो’ ऑडियो लॉन्च के दौरान आदिवासी समुदाय के बारे में अपने विवादित बयान को स्पष्ट करते हुए एक फिर नया एक स्टेटमेंट जारी किया है. यह हैदराबाद के एक कार्यक्रम में पहलगाम हमले की निंदा करते हुए की गई उनके रिमार्क्स के बाद हुआ, इसके बाद अभिनेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved