img-fluid

राजस्थान : LPG गैस टैंकर में रिसाव के बाद मचा हड़कंप, दहशत में भागे लोग

December 17, 2024

जयपुर. जयपुर-दिल्ली (Jaipur-Delhi) नेशनल हाइवे-48 (National Highway-48) पर कोटपूतली (Kotputli) के पास सोमवार की रात 1 बजे एलपीजी गैस (LPG gas) से भरा टैंकर ( tanker) सर्विस रोड पर पलट गया. गैस टैंकर गुजरात (Gujarat) के कांडला पोर्ट (Kandla Port) से रोहतक जा रहा था, जिसमें 17 टन एलपीजी गैस से भरी थी. लेकिन अचानक एक गाड़ी के कट मारने से टैंकर बेकाबू होकर सर्विस लाइन पर उलट गया. टैंकर पलटने पर आसपास के होटल वाले मौके पर पहुंचे और घायल ड्राइवर को बाहर निकाला और घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.



इसके बाद रातभर टैंकर सर्विस रोड पर पड़ा रहा लेकिन किसी को आभास नहीं था कि टैंकर में एलपीजी गैस भरी हुई है. इसके बाद सुबह करीब 11 बजे पुलिस की मौजूदगी में दो क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया जा रहा था. इस दौरान टैंकर से गैस लीकेज होते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. गैस लीक की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए. आसपास के करीब 500 मीटर एरिया तक सभी ढाबा संचालक और होटल मालिकों को अपनी बिल्डिंग खाली करने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद तो मानो हड़कंप मच गया और हर कोई इधर-उधर भागने लगा.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटपूतली-बहरोड़ से चार फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची ंऔर पानी डालकर रिसाव को रोकने की कोशिश की. फायर सेफ्टी अधिकारी सत्यनारायण वर्मा ने बताया कि रिसाव नहीं रुकने पर एचपी कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी गई है. टैंकर में करीब 17 टन गैस है, इसके लिए रिसाव को देखते हुए काम को बंद कर दिया है, जबकि डेढ़ किलोमीटर एरिया को सेंसिटिव जोन में लिया है.

Share:

  • राजस्थान कांग्रेस में नया विवाद, सचिन पायलट की फोटो बैनर में न लगाने से समर्थक नाराज

    Tue Dec 17 , 2024
    नई दिल्‍ली । राजस्थान (Rajasthan) में सत्ता से बाहर होने के बावजूद कांग्रेस (Congress) में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला कांग्रेस के बैठक में सामने आया है, सचिन पायलट (Sachin Pilot) की फोटो नहीं लगाने पर पायलट समर्थक भिड़ गए। बड़ा सवाल ये है कि किस नेता के इशारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved