
नई दिल्ली. राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां जिला कोर्ट (District Court) में एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) को जज (judge) के सामने सही तरीके से सलामी (salute) न करना भारी पड़ा है. पुलिसकर्मी का ये रवैया जज को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने पुलिसकर्मी की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से कर दी.
दरअसल, हेड कांस्टेबल पूनमाराम ने कोर्ट में पेश होने के दौरान न्यायाधीश को सही तरीके से सैल्यूट नहीं किया. इसपर जज नाराज हो गए, उन्होंने माना कि पुलिसकर्मी को उचित ट्रेनिंग की आवश्यकता है. जिला सेशन न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद हारून ने पुलिस महानिरीक्षक को इस बाबत निर्देश दिया. जिसके बाद एसपी ने पुलिस महानिरीक्षक और जिला न्यायालय के आदेशानुसार पुनमाराम को 7 दिनों तक पुलिस लाईन में परेड करवाने और सैल्यूट का अभ्यास कराने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही, उन्हें कोर्ट में उपस्थिति के दौरान अपनाए जाने वाले नियमों के बारे में भी पूरी जानकारी दिए जाने की बात कही. साथ ही इस आदेश के पालन की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर संबंधित कार्यालय में भेजने निर्देश दिया गया है.
7 दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि माननीय न्यायालय और पुलिस महानिरीक्षक के आदेश अनुसार हेड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिन की ट्रेनिंग के लिए निर्देशित करने के आदेश किए गए हैं. जिसमें उन्हें आदेश के संदर्भ में 7 दिनों तक पुलिस लाइन में परेड करवाने और सैल्यूट का अभ्यास करने के लिए पनिर्देशित किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved