img-fluid

Rajasthan : प्रधानमंत्री मोदी आज वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, 32 से अधिक देशों के राजनयिक होंगे शामिल

December 09, 2024

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को राजस्थान (Rajasthan) में औद्योगिक निवेश (Industrial Investment) प्रोत्साहन के लिए राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे। शिखर सम्मेलन में 16 भागीदार देशों और 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों समेत 32 से अधिक देशों के राजनयिक शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी लगभग 10:30 बजे जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। राजस्थान सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों के साथ करीब 30 लाख करोड़ रुपये के मसौदों पर हस्ताक्षर किए हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय और राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्री, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अदाणी, आनंद महिंद्रा समेत देश के जानेमाने 5 हजार से अधिक निवेशक और 32 देशों के राजनयिक भी शामिल होंगे।


पहले दिन विभिन्न देशों से संबंधित सत्र आयोजित होंगे
कार्यक्रम में सोमवार को सुबह 10.15 बजे मुख्य अतिथि पीएम मोदी के संबोधन के बाद कुछ प्रतिष्ठित उद्योगपति भजनलाल सरकार की औद्योगिक नीतियों के बारे में विचार व्यक्त करेंगे। पहले दिन विभिन्न देशों से संबंधित सत्र आयोजित होंगे। प्रवासी राजस्थानी कॉनक्लेव के दौरान प्रवासी राजस्थानी समुदाय के लिए राज्य सरकार की नीतियों पर चर्चा होगी। दूसरे दिन मंगलवार को प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन और तीसरे दिन बुधवार को एमएसएमई सम्मेलन आयोजित होगा। शिखर सम्मेलन 9 से 11 दिसंबर तक चलेगा।

पानीपत में करेंगे बीमा सखी योजना की शुरुआत
पीएम मोदी सोमवार को ही हरियाणा के पानीपत भी जाएंगे और दोपहर करीब 2 बजे एलआईसी की बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे और महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखेंगे। बीमा सखी योजना की पहल 18 से 70 साल की उम्र की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है, जो 10वीं कक्षा पास हैं। बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पहले तीन वर्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण और वजीफा दिया जाएगा।

Share:

  • महाराष्ट्र : रामदास आठवले ने राज ठाकरे को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- महायुति को उनकी जरूरत नहीं

    Mon Dec 9 , 2024
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Central Minister Ramdas Athawale) ने रविवार को बड़ा बयान (Statement) दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे अब प्रासंगिक नहीं रहे और महायुति को उनकी जरूरत नहीं है.’ हाल ही में हुए 20 नवंबर के महाराष्ट्र विधानसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved