img-fluid

Rajasthan: झालावाड़ में प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल की छत गिरी, चार बच्चों की मौत, कई मलबे में दबे

July 25, 2025

झालावाड़. राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ (Jhalawar) जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल (Government school) की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की छत (roof collapsed) अचानक गिर गई, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रार्थना सभा (prayer meeting) के दौरान हुई इस घटना में करीब 20 से अधिक बच्चे मलबे में दबे होने का अनुमान है। वहीं चार बच्चों के मौत की जानकारी सामने आई है। वहीं हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं।


सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे हुए बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे हैं। एकजुट होकर सभी मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोग कोशिश कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी बच्चों को निकाला जा सके।

झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में यह हादसा सामने आया है। सामने आया है कि स्कूल की छत काफी समय से जर्जर हो रही थी और लगातार हो रही भारी बारिश के बाद छत के गिरने का अंदेशा भी बना हुआ था। गंभीर घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मलबा हटाने में रेस्क्यू टीम के साथ ग्रामीण भी पूरी तरह से लगे हुए हैं। यह स्कूल से पीपलोद गांव में बना हुआ था। जानकारी में यह भी सामने है कि मलबे में दबे सभी बच्चे 7वीं कक्षा के थे। जिस समय हादसा हुआ उसमें बच्चे अपने कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे।

Share:

  • धनखड़ और सरकार के बीच थे कई मतभेद! चाहते थे PM के साथ लगे दफ्तरों में उनकी फोटो, और भी थी इच्‍छा

    Fri Jul 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President) पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और सरकार (Government) के बीच टकराव की चर्चाएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर सरकार या धनखड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved