
जयपुर । राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष (Rajasthan State Sports Council President) व कांग्रेस विधायक (Congress MLA) कृष्णा पूनिया (Krishna Punia) रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ख़िलाफ़ (Against WFI) दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे (Protesting at Jantar Mantar in Delhi) पहलवानों के समर्थन में (In Support of Wrestlers) जयपुर में (In Jaipur) धरने पर बैठीं (Sitting on Dharna) ।
कृष्णा पूनिया ने कहा “प्रधानमंत्री से अपील है कि वह उन रेसलरों को न्याय दिलाएं ।” उन्होंने कहा, हमारी बेटियों का शोषण हो रहा हो और ऐसे ऊंचे स्तर पर किया जा रहा है और हम मेडल लाने की बात करते हैं। जब लड़कियों का शोषण होगा तो देश में मेडल कैसे आएंगे? एक महिला और एथलीट होने के नाते मैं चिंतित हूं कि उनके साथ क्या होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved