img-fluid

राजस्थान : दर्दनाक सड़क हादसा, बजरी से भरा ट्रक कार पर पलटा; एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

December 19, 2025

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले में गुरुवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक भीषण सड़क हादसे (Tragic road accident) में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। बजरी से भरा ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और एक कार पर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए। मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र में सिलोर पुल के पास शाम करीब 6.30 बजे हुआ। टोंक जिले के रहने वाले पांच लोग कार से कोटा एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जयपुर से कोटा की ओर आ रहा बजरी से लदा ट्रक पीछे से कार से टकराया। बताया गया कि ट्रक का एक टायर फट गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया।


टायर फटते ही पलटा ट्रक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि टायर फटने के बाद ट्रक गलत लेन में चला गया। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के दूसरी ओर फिसल गए और ट्रक सीधे कार के ऊपर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से कार पूरी तरह कुचल गई। मौके पर ही तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान और घायल की स्थिति
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान मोइनुद्दीन (60), फरीउद्दीन (45), आज़मीउद्दीन (40) और उनके चचेरे भाई सैफुद्दीन (28) के रूप में हुई है। सभी टोंक जिले के निवासी थे। सैफुद्दीन के पिता वसीउद्दीन (64) इस हादसे में घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

क्रेन से निकाली गई कार, पोस्टमार्टम जारी
उपखंड मजिस्ट्रेट लक्ष्मीकांत मीणा ने बताया कि कार ट्रक के नीचे पूरी तरह दब गई थी। उसे बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस, हाईवे फिर शुरू
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में ट्रक के टायर फटने को हादसे का कारण माना जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

Share:

  • जी राम जी बिल के विरोध में आधी रात को धरने पर बैठा विपक्ष, संविधान सदन के बाहर डाला डेरा

    Fri Dec 19 , 2025
    नई दिल्ली. ग्रामीण रोजगार से जुड़े जी राम जी बिल 2025 (G. Ram Ji Bill 2025) को लेकर संसद (Parliament) में राजनीतिक (Political) टकराव अपने चरम पर पहुंच गया। संसद के दोनों सदनों से विधेयक पारित होने के बाद आधी रात (midnight) को विपक्षी दलों ने संविधान सदन के बाहर धरना शुरू कर दिया। विपक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved