
अलवर । त्रेहान ग्रुप (Trehan Group) पर चल रही इनकम टैक्स (Income Tax) की कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है. तीन दिन चली इस कार्रवाई के दौरान पेन ड्राइव, लैपटॉप, कंप्यूटर, एग्रीमेंट, कच्ची पर्ची, मोबाइल सहित सभी तरह के साक्ष्य टीम ने जुटाए हैं. इसी के साथ करीब 110 करोड़ रुपये कैश लेन-देन (Cash Transactions) का पता चला है. छापेमारी (Raid) के दौरान 7 करोड़ रुपये कैश, 10 करोड़ के जेवरात भी इनकम टैक्स विभाग ने जब्त किए हैं. इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है, साथ ही अब त्रेहान ग्रुप पर जुर्माना वसूली की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है. विभाग की तरफ से अब जुर्माना तय किया जाएगा.
त्रेहान ग्रुप के गुरुग्राम, फरीदाबाद, अलवर, भिवाड़ी और जयपुर में 19 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा. तीन दिन तक चली इस कार्रवाई के दौरान विभाग के 150 से ज्यादा कर्मचारी जांच पड़ताल में जुटे रहे. इस दौरान गुरुग्राम, फरीदाबाद व अलवर से इनकम टैक्स विभाग की टीम ने 7 करोड़ रुपये कैश और 10 करोड़ के जेवरात जब्त किए हैं.
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन चली कार्रवाई के दौरान सभी डायरेक्टर से पूछताछ की गई. ग्रुप के ऑफिस, डायरेक्टर के घर, ऑफिस, करीबी लोगों व रिश्तेदारों को लेकर जानकारी जुटाई गई. सभी के यहां से मिले पेन ड्राइव, जमीन के एग्रीमेंट, लैपटॉप, कंप्यूटर, कच्ची पर्ची की लेनदेन सहित करीब 110 करोड़ के कैश लेनदेन का पता चला है. यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी आकलन में जुटे हुए हैं.
विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सभी जगह से मिले दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. उनकी पड़ताल चल रही है. इनकम टैक्स विभाग के एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं. 110 करोडट रुपये कैश लेनदेन के मामले को लेकर त्रेहान ग्रुप पर जुर्माने की कार्रवाई होगी. एक से दो दिनों में यह तय होगा कि त्रेहान ग्रुप से कितने की वसूली होनी है. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विभाग को लंबे समय से जो इनपुट मिल रहा था, उसके आधार पर यह पूरी कार्रवाई हुई है. विभाग को मिली जानकारी से कई गुना ज्यादा का लेनदेन सामने आया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved