img-fluid

Rajasthan: नागौर में ट्रक और क्रूजर की जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत, 12 घायल

September 09, 2022

नागौर। राजस्थान (Rajasthan) के नागौर जिले (Nagaur district) में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया. जिले के लाडनू हाइवे के बुरडी फांटा पर एक ट्रक और क्रूजर गाड़ी (truck and cruiser) के बीच हुई भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत (5 people died) हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना पर सुरपालिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थीनीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।

जायल सर्किल अधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि हादसा बुरडी क्षेत्र में उस समय हुआ सभी लोग जैसलमेर से रामदेवरा मंदिर की यात्रा के बाद सीकर जिले के रींगस लौट रहे थे. सभी रींगस के अब्बास गांव के निवासी थे। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं, दो पुरुषों और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान फूलचंद, रोहिताश, कौशल्या, रूकमा और नाबालिग बच्चे हेमराज के रूप में की गई है। सभी घायलों को नागौर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


हादसे में ये लोग हुए घायल
वहीं हादसे में क्रूजर में सवार विष्णुदत्त, सुआलाल, कन्हैयालाल, राजेश, रामावत्तार, रविंद्र, संजना देवी, शंकरलाल, योगना, चौथी देवी, रविंद्र और एक अन्य घायल हो गए. इससे पहले राजस्थान के ही धौलपुर जिले में गुरुवार को सुबह एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाना क्रासिंग पर सुबह करीब सवा नौ बजे हुआ. भरतपुर जिले के तीन युवक बाइक पर सवार होकर मनियां कस्बे में स्थित एक बीएड कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे. रास्ते में सदर थाने के पास में एक अन्य युवक भी उनके साथ हो गया।

सड़क किनारे खड़े होकर कर रहे थे बात
सभी चारों युवक सदर थाने के पास क्रॉसिंग पर सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे. तभी धौलपुर से आगरा की ओर जा रहे एक बेकाबू कंटेनर ने चारों को कुचल दिया. हादसे में पवन (20) व संदीप (22) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दीपेंद्र (23) ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल सचिन (20) का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसे के बाद कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि चालक और खलासी फरार हो गए. पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।

Share:

  • Russia ukraine War: यूक्रेनी बलों का पलटवार, रूसी सेना के कब्‍जे से छुड़ाया 400 वर्ग किमी इलाका

    Fri Sep 9 , 2022
    कीव/वाशिंगटन । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के लिए दो अच्छी खबरें हैं। एक तो यूक्रेनी बलों ने पूर्व में कई अहम इलाके रूसी कब्जे से मुक्त करा लिए हैं। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री बड़े सैन्य पैकेज की खबर लेकर कीव पहुंचे हैं। जेलेंस्की ने दावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved