img-fluid

उदयपुर हिंसा : कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र का अंतिम संस्कार, पिता व चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि, नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

August 21, 2024

उदयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चाकूबाजी में घायल स्टूडेंट (Student) की सोमवार को मौत हो गई। मृतक का अंतिम संस्कार (Funeral) आज कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। बच्चे को उसके पिता व चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। एमबी अस्पताल में भर्ती छात्र की दोपहर करीब 3 बजे तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात की गई। शहर में स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। इंटरनेट भी बंद रहेगा।

जारी आदेश के अनुसार 19 अगस्त से शाम चार बजे से आगामी 24 घंटे तक संपूर्ण उदयपुर शहर, बेदला, ब़ड़गांव,बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली और बुवाणा में इंटरनेट सेवा निलंबित रहेंगी। 51 लाख का मुआवजा और नौकरी पर सहमति बनी है। प्रशासन ने परिजनों की मांगे मान ली है।


बता दें चाकूबाजी की घटना में घायल हुए छात्र ने दम तोड़ दिया था। उसका एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। मौत से कुछ देर पहले छात्र की बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी थी। छात्र की मां ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। वहीं, मौत की खबर सुनने के बाद अस्पताल छावनी बन चुका है। अस्पताल के बाहर भी भीड़ जमा होने लगी है। हालात को देखते हुए उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए नेटबदी बढ़ाई गई है।

16 अगस्त को दोनों छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी। आरोपी छात्र ने पूछताछ में खुलासा हुआ कि होमवर्क कॉपी नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इससे पहले भी दोनों के बीच क्लास में झगड़ा हुआ था। हालांकि, इसके बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन आरोपी छात्र ने लंच के दौरान अपने स्कूटी में चाकू रख लिया और जैसे ही लंच हुआ उसने छात्र पर हमला कर दिया। इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी छात्र अपनी स्कूटी से फरार हो गया। घटना के बाद छात्र को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र ने कपासन चित्तौड़गढ़ से एक मेले के दौरान 400 में एक चाकू खरीदा था। आरोपी को न्यायालय ने बाल सुधार गृह भेज दिया है।

Share:

  • Pakistan: खुद पर भारी पड़ा फौज का आतंकवाद विरोधी अभियान, अपने ही घर में नो एंट्री

    Wed Aug 21 , 2024
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) सोचता कुछ और है और हो कुछ और जाता है. कभी तंगहाली उसे मारती है तो कभी उसका ही पाला पोसा आतंकवाद (Nurtured terrorism). खुफिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी फौज (Pakistani army) का आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन (Anti-terrorism operation) ‘अज़्म-ए-इस्तेहकाम’ (‘Azm-e-Istehkaam’) अब उसी को भारी पड़ रहा है. हालत इतने बदतर हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved