img-fluid

राजेश खन्ना के जन्मदिन आज, ट्विंकल खन्ना ने बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

December 29, 2021

मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत (Hindi cinema world) के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Superstar Rajesh Khanna) की आज जन्‍मदिन (birthday today) है। इस मौके पर उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना (daughter twinkle khanna) ने उनके साथ बिताए बचपन के समय को याद करते हुए बेहद ही भावुक पोस्ट (Wrote an emotional post remembering the time of childhood) लिखी है। ट्विंकल खन्ना(twinkle khanna) ने पिता राजेश खन्ना(Father Rajesh Khanna) की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए उनके साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर (childhood photo share) की है। इस तस्वीर में ट्विंकल अपने पिता राजेश खन्ना के गाल पर किस करती नजर आ रहीं हैं। सबसे खास बात ये हैं कि ट्विंकल और राजेश खन्ना का बर्थडे एक ही दिन होता है। ट्विंकल की इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 


ट्विंकल खन्ना ने पिता राजेश खन्ना के साथ फोटो शेयर की है, इसमें नन्हीं ट्विंकल अपने पिता की गोद में बैठी हैं और उन्हें किस कर रहीं हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल ने  लिखा, उन्होंने (राजेश खन्ना) ने हमेशा कहा कि मैं उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा तोहफा हूं, क्योंकि मैंने उनके जन्मदिन पर इस दुनिया में पहला कदम रखा। एक छोटा सा तारा आकाशगंगा में सबसे बड़े को देख रहा है। ये हमारा दिन एक साथ हैं, अभी और हमेशा के लिए।
ट्विंकल की इस पोस्ट पर प्रशंसक अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजेश खन्ना को याद करने के साथ ही ट्विंकल खन्ना को भी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, राजेश सर को जन्मदिन की बधाई और आपको भी (ट्विंकल खन्ना) मेरी प्यारी बेटी ट्विंकल खन्ना को, जो आज 18 साल की हो गई हैं। इसी तरह से अन्य यूजर्स भी राजेश खन्ना और ट्विंकल को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। फादर्स डे के मौके पर भी ट्विंकल ने पिता राजेश खन्ना के साथ एक थ्रो बैक तस्वीर साझा की थी। 

Share:

  • दूसरे इंसानी ग्रह की खोज में NASA ले रहा धर्मशास्त्रियों की मदद

    Wed Dec 29 , 2021
    पिछले हफ्ते क्रिसमस पर दुनिया की सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष (Space ) दूरबीन जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (Telescope James Webb Space Telescope) को कक्षा में प्रक्षेपित किया था, जो पृथ्वी (Earth) से लगभग 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर क्षितिज की ओर अग्रसर हुई। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप जल्द ही ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved