
चेन्नई। अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) को गुरुवार को रुटीन टेस्ट के लिए चेन्नई में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती (admitted to private hospital) कराया गया. सुपर स्टार के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (Superstar Public Relations Officer) के मुताबिक, रजनीकांत (Rajinikanth) को गुरुवार शाम को रुटीन चेकअप के लिए कावेरी अस्पताल में भर्ती (Kauvery hospitalized) कराया गया.
अभिनेता रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत(Latha Rajinikanth) ने बताया कि 70 वर्षीय दिग्गज अभिनेता को रुटीन टेस्ट के लिए एक दिन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित रजनीकांत ने इससे पहले एक ट्वीट किया कि उन्होंने बुधवार को अपने पोते के साथ अपनी फिल्म ‘अन्नात्थे’ देखी जो अभी रिलीज नहीं हुई है.
इससे पहले दिसंबर 2020 में 70 वर्षीय फिल्म अभिनेता रजनीकांत को बल्ड प्रेशर में उतार-चढ़ाव का अनुभव होने के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि, बाद में उन्हें दो दिनों के भीतर छुट्टी दे दी गई थी. इससे पहले सुपरस्टार की किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुकी हैं.