img-fluid

32 साल बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन आएंगे साथ? ‘थलाइवर 170’ के लिए मिलाया हाथ

June 10, 2023

मुंबई: भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन दोनों ही बड़ा नाम है. एक का बॉलीवुड में दूसरे का साउथ में बोलबाला है. बिग बी पिछले लंबे अरसे से हिंदी सिनेमा के प्रेमियों का मनोरजंन करते हुए आ रहे हैं. वहीं रजनीकांत साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का दम दिखा चुके हैं. दोनों मेगास्टार एक साथ भी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने एक साथ हम, अंधा कानून और गिरफ्तार जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. अब खबरों की मानें तो 32 साल बाद ये धमाकेदार जोड़ी एक बार फिर से साथ आ रही है. फिल्म थलाइवर 170 के लिए दोनों सितारों ने हाथ मिलाया है. रजनीकांत ने हाल ही में जेलर की शूटिंग पूरी की है. वहीं वह अपनी बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बन रही फिल्म लाल सलाम पर भी काम कर रहे हैं.


इन दोनों फिल्मों के बाद मेगास्टार रजनीकांत जय भीम फेम डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल की अपकमिंग फिल्म थलाइवर 170 के लिए काम शुरू करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म को लाइका प्रोडक्शन के अंदर बनाया जाएगा. जिसमें दो दिग्गज सितारे 32 साल बाद एक साथ एक्टिंग करते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि इस फिल्म के लीड एक्टर रजनीकांत ही होंगे. वहीं अमिताभ बच्चन का फिल्म में एक अहम किरदार होने वाला है.

हालांकि खबरें ये भी हैं कि इससे पहले यह भूमिका पोन्नियिन सेलवन अभिनेता चियान विक्रम को ऑफर की गई थी. लेकिन अब माना जा रहा है कि ये किरदार बिग बी को मिल गया है. हालांकि अभी तक इन खबरों पर किसी का भी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. साथ ही इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक फिल्म पर काम शुरूहो जाएगा.

Share:

  • पृथ्वी के लिए कल का दिन बेहद खतरनाक! पास से गुजरेगा बुर्ज खलीफा जितना एस्टेरॉयड

    Sat Jun 10 , 2023
    ह्यूस्टन: धरती पर कल का दिन यानी 11 जून 2023 को खतरनाक होने वाला है. जानकारी के अनुसार अंतरिक्ष से धरती की तरफ एक खतरनाक एस्टेरॉयड आ रहा है. ये किसी भी समय धरती के बगल से निकल सकता है. इसके आकार की बात करें तो ये दुनिया की सबसे बड़ी इमरात बुर्ज खलीफा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved