img-fluid

रजनीकांत की फिल्म के प्रोड्यूसर की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

February 03, 2025

नई दिल्ली। साउथ सिनेमा (South Cinema) से एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु फिल्म निर्माता के पी चौधरी (filmmaker K P Chowdhary) ने आज यानी सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म मेकर गोवा (Goa) गए हुए थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी कि उन्हें उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में फंदे से लटके पाया गया है।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। शुरुआती कार्रवाई के अनुसार आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। फिल्म निर्माता ने 44 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने मीडिया को बताया कि तेलुगु में रजनीकांत अभिनीत ‘कबाली’ के निर्माण के लिए जाने जाने वाले केपी चौधरी का शव सिओलिम गांव में किराए के मकान में मिला। उन्होंने बताया कि अंजुना पुलिस स्टेशन की सिओलिम चौकी को मौत की सूचना मिली है और आगे की जांच जारी है।


अधिकारी ने कहा, ‘उचित समय पर विवरण साझा किया जाएगा।’ याद दिला दें, केपी चौधरी वही फिल्म निर्माता हैं जिन्हें साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम ने 2023 में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में हुई कार्रावाई में साफ हुआ था कि टॉलीवुड और कॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में ये फिल्म निर्माता ड्रग का धंधा कर रहा था और इसके पास कई ग्राहक थे।

शुरुआती रिपोर्टों से पता चलत है कि फिल्म निर्माता केपी चौधरी वित्तीय घाटे और कर्ज देने वालों के के बढ़ते दबाव से जूझ रहा था। फिल्म उद्योग में लगातार कई बड़ी असफलताओं का सामना करने के बाद वह कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद और वितरण में शामिल हो गया। उसने गोवा में ओएचएम पब भी खोला, जहां उसने कथित तौर पर मशहूर हस्तियों को ड्रग्स दिलाए।

Share:

  • आयकर कानून के सरलीकरण के लिए सरकार ला रही है न्यू इनकम टैक्स बिल - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    Mon Feb 3 , 2025
    नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने कहा कि आयकर कानून के सरलीकरण के लिए (To simplify Income Tax Law) सरकार न्यू इनकम टैक्स बिल ला रही है (Government is bringing New Income Tax Bill) । देश में 1961 का इनकम टैक्स कानून अभी भी चल रहा है। आम बजट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved