
डेस्क: साउथ मेगास्टार रजनीकांत (Rajinikanth) दर्शकों के पसंदीदा हैं, और 74 साल की उम्र में भी लीड रोल प्ले कर के अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. इस उम्र में लीड रोल करना और एक्शन सीन्स (Action Scenes) करना कोई बच्चों का खेल नहीं है. लेकिन रजनीकांत ने शुरू से ही सारे स्टीरियोटाइप्स ब्रेक किए हैं और अलग मुकाम हासिल किया है. अब साल 2025 में एक्टर ने कुली (Coolie) फिल्म से दस्तक दे दी है. उनकी फिल्म को लेकर पहले से ही माहौल बना हुआ था और इसके ट्रेलर को भी पसंद किया गया था.
फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन (Nagarjuna) और आमिर खान (Aamir Khan) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. ऐसे में इस फिल्म को भला बॉक्स ऑफिस पर रंग जमाने से कौन रोक सकता है. ऐसा ही होता नजर भी आ रहा है. रजनीकांत की कुली ने 2025 के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं साथ ही फिल्म ने अपना भी पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है.
कुली फिल्म ने रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग डे पर बड़ा कमाल कर लिया है. इस फिल्म ने भारत की सभी भाषाओं में 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ये कलेक्शन बेहद खास है और दिखाता है कि आज भी रजनीकांत के प्रति लोगों के मन में कितना प्यार है. इस फिल्म का सामना ऋतिक रोशन की बड़े बजट की फिल्म वॉर 2 से हुआ. लेकिन इसमें भी ये फिल्म आगे निकलती नजर आई.
रजनीकांत की कुली ने सभी की छुट्टी कर दी और निश्चित ही अपने पहले वीकेंड में ये फिल्म बड़ा धमाल कर ले जाएगी और आसानी से 120 करोड़ कमा ले जाएगी. फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का भी भरपूर फायदा मिल रहा है. ऊपर से 15 अगस्त की छुट्टी. ऐसे में अगर ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में 150 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर ले जाती है तो इसमें ज्यादा ताज्जुब नहीं होना चाहिए.
साल 2025 में बॉक्स ऑफिस का समीकरण काफी रोचक नजर आ रहा है. कई फिल्मों का क्लैश देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में ऋतिक और रजनीकांत की फिल्मों का क्लैश देखने को मिला जिसमें रजनीकांत ने बाजी मार ली है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई कर के दिखा दी है. अब तक साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म विकी कौशल की छावा थी. लेकिन इस फिल्म ने भी ओपनिंग डे पर करीब 35 करोड़ का बिजनेस किया था.
वहीं दूसरी तरफ राम चरण की गेम चेंजर साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन वाली फिल्म थी. इस फिल्म ने पहले दिन 61.10 करोड़ रुपए कमाए थे. लेकिन अब रजनी के तूफान में सभी फिल्में ही छू मंतर हो गई हैं. देखना रोचक होगा कि विदेशों में इस फिल्म का कलेक्शन कितना जाता है और इसकी वर्ल्डवाइड कमाई कितनी रहती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved