
नई दिल्ली: कांग्रेस को एक बार फिर मणिशंकर अय्यर वाला डंक चुभा है. वरिष्ठ नेता का एक इंटरव्यू उन्हें विवादों में ले आया. इस बार उनका बयान किसी विरोधी नेता पर नहीं, अपनी ही पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर है. कांग्रेस जिन राजीव को देश में ‘सूचना क्रांति का जनक’ बताती है, अय्यर के मुताबिक, वे उतने क्वालिफाइड नहीं थे. अय्यर ने उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें हैरानी होता है कि ऐसे व्यक्ति को भारत का प्रधानमंत्री कैसे बना दिया गया.
BJP नेता अमित मालवीय ने बुधवार को अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. इसमें मणिशंकर अय्यर यह कहते हुए नजर आए कि राजीव गांधी पढ़ाई में अच्छे नहीं थे. अय्यर ने कहा, “राजीव गांधी कैंब्रिज में फेल हुए, जहां पास होना बहुत आसान माना जाता है. इसके बाद उन्होंने इंपीरियल कॉलेज लंदन में दाखिला लिया, लेकिन वहां भी फेल हो गए.”
अमित मालवीय ने इस वीडियो के साथ लिखा, “राजीव गांधी अकादमिक रूप से संघर्ष कर रहे थे. कैंब्रिज और इंपीरियल कॉलेज दोनों जगह असफल रहे. फिर भी उन्हें देश का प्रधानमंत्री बना दिया गया. परदा हटने दो.”
अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा कि राजीव गांधी एक एयरलाइन पायलट थे, लेकिन उनकी शिक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं. उन्होंने कहा, “कैंब्रिज में फेल होना मुश्किल होता है, क्योंकि यूनिवर्सिटी छात्रों को पास कराने की पूरी कोशिश करती है. फिर भी राजीव गांधी फेल हो गए. इसके बाद वे इंपीरियल कॉलेज लंदन गए, वहां भी असफल रहे.” अय्यर के इस बयान से कांग्रेस को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी अय्यर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved