img-fluid

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन पद से राजीव कुमार का इस्तीफा, सुमन बेरी लेंगे उनकी जगह

April 23, 2022

नई दिल्ली । नीति आयोग (Niti Aayog) के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह सुमन बेरी (Suman Beri) को नीति आयोग का नया वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार साल 2017 में नीति आयोग के वाइस चैरमैन नियुक्त किए गए थे। बता दें कि नीति आयोग के चेयरमैन प्रधानमंत्री होते हैं।

वर्ल्ड बैंक की चीफ रह चुके सुमन बेरी भारतीय अर्थशास्त्री हैं। सुमन बेरी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर डिग्री हासिल की है। सुमन बेरी  फिलहाल बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स के एक इकनॉमिक थिंकटैंक के नॉन रेजिडेंट फेलो के पद पर काम कर रहे हैं।

सुमन बेरी करीब 28 साल तक वर्ल्ड बैंक में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो भारत के सांख्यिकीय आयोग से लेकर मॉनिटरी पॉलिसी और आरबीआई द्वारा बनाई गई तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।


गौरतलब है कि अरविंद पनगढिया को सरकार ने नीति आयोग का पहला वाइस चेयरमैन बनाया था। नीति आयोग पहले योजना आयोग हुआ करती थी लेकिन साल 2014 में एनडीए की सरकार बनने के बाद इसका नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया गया।

अरविंद पनगढिया के बाद राजीव कुमार नीति आयोग के दूसरे वाइस चेयरमैन बनाए गए थे। इससे पहले राजीव कुमार फिक्की के सेक्रेट्री जनरल थे। राजीव कुमार 1992 से लेकर 1995 तक वित्त मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने एशियन डेवलपमेंट बैंक के चीफ इकनॉमिस्ट के तौर पर भी काम किया है। 

Share:

  • जहांगीरपुरी में मिल रहे शांति के संकेत, दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को लगाया गले

    Sat Apr 23 , 2022
    नई दिल्ली।  पुलिस और अर्धसैनिक बलों (Police-Paramilitary Forces) से घिरे दिल्ली (Delhi) के तनावग्रस्त जहांगीरपुरी (Jahangirpuri violence) इलाके में हालात सामान्य होने के संकेत मिले, जब स्थानीय शांति समिति ने सांप्रदायिक सद्भाव (Communal Harmony) का आह्वान किया और दोनों समुदाय के सदस्यों ने एक-दूसरे को गले लगाते हुए बीती बातों को भूल जाने की हामी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved