
मुंबई। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेका (Patralekhaa) का रिश्ता पिछले काफी सालों से हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और साथ लिवइन में रह रहे हैं. अब अपने प्यार को वह नया नाम देने जा रहे हैं. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेका (Patralekhaa) की शादी(wedding) के साथ बॉलीवुड में जल्द शादियों का जश्न शुरू होने वाला है. बॉलीवुड के कई लव बर्ड्स की शादी के चर्चाओं के बीच बॉलीवुड स्टार राजकुमार-पत्रलेका (Rajkummar-Patralekhaa’s wedding) वो पहले कपल हैं जो शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी को लेकर पहले चर्चाएं थी कि वह पिंक सिटी यानी जयपुर (Jaipur) में शादी की सभी रस्मों को पूरा करने वाले हैं, लेकिन अब दोनों की शादी की लोकेशन चेंज हो गई.
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेका (Patralekhaa) की शादी को लेकर चर्चाएं तेज हैं कि दोनों की शादी के सभी कार्यक्रम 10, 11 और 12 नवंबर को होने वाले हैं. आज से दोनों अपनी शादी के रस्मों में बिजी होने वाले हैं.
बेहद निजी होगा समारोह
पत्रलेखा का परिवार शिलांग से चंड़ीगढ़ पहले ही आ चुका है. राजकुमार राव भी अपने कुछ करीबियों के साथ यहां पहुंचने वाले हैं. सूत्रों मे खुलासा किया है कि राजकुमार और पत्रलेखा कोरोना की तीसरी लहर की चिंताओं के कारण शादी को छोटा और निजी रखना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इस मौके पर कुछ खास और सीमित लोगों को न्यौता दिया. शादी के लिए चंडीगढ़ को चुना है. हालांकि इस बारें में अभी तक राजकुमार और पत्रलेखा की तरफ से कोई ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं किया गया है.
राजकुमार देंगे पत्रलेखा को स्पेशल गिफ्ट
शादी की तैयारी के बीच राजकुमार पत्रलेखा को खास तोहफा देने की तैयारी में हैं. राजकुमार राव के करीबी दोस्त के मुताबिक राजकुमार पत्रलेखा को रोजोना लव लेटर लिखा करते थे. उसमें से ही कुछ लेटर वह अपने पास रख लिया करते थे. शायद उनमें से रखे हुए लेटर वो पत्रलेखा को देने वाले हैं जो कि काफी रोमांटिक आइडिया है.
अपने रिश्ते का खुलकर किया इजहार
आपको बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा सालों से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं. हालांकि बाकि बॉलीवुड सेलेब्स की तरह दोनों ने अपने रिश्ते को कभी छुपाया नहीं है. दोनों साथ में कई तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. मीडिया से बात करते वक्त भी कई बार दोनों को एक दूसरे का जिक्र करते हुए देखा गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved