img-fluid

फ्रॉड के शिकार हुए राजकुमार राव, एक्‍टर के पैन कार्ड पर लिया इतना लोन

April 02, 2022

अभिनेता राजकुमार राव (Actor Rajkumar Rao) अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन उनकी हालिया पोस्ट ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। अभिनेता के पैन कार्ड (PAN card) पर किसी ने धोखाधड़ी(Fraud) कर लोन ले लिया है और जिसके बाद अभिनेता ने उस शख्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।

ट्विटर पर की एक्शन लेने की मांग-
अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग करके धोखे से लोन लिया गया है, जिसकी वजह से उनका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित हुआ है। अब इस पूरे मामले पर उन्होंने ट्विटर के जरिए पोस्ट कर क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (CIBIL) के अधिकारियों से इस मामले को देखने के लिए कहा।



अभिनेता के पैन कार्ड पर लिया गया इतने रुपये का लोन-
राजकुमार राव ने अपने ट्वीट में बताया कि उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है। अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा- “मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है और मेरे नाम पर 2500 रुपये का एक छोटा सा ऋण लिया गया है। जिसके कारण मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ है। क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL) कृपया इसे सुधारें और इसके खिलाफ एहतियाती कदम उठाए,”। हालांकि सिबिल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने अभी तक अभिनेता को जवाब नहीं दिया है।

इन आगामी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं राजकुमार राव-
अगर बात करें वर्क फ्रंट की तो अभिनेता राजकुमार राव “हिट”, “मोनिका, ओ माय डार्लिंग” और “भीड़” जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फिलहाल उनकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये सभी इस साल रिलीज हो सकती हैं।

Share:

  • आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के लिए भारत ने दिया 40 हजार टन चावल

    Sat Apr 2 , 2022
    कोलंबो। पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) इस समय भारी आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहा है, यहां तक कि हालात बेकाबू हो गये हैं। आर्थिक स्थितियों से परेशान सैकड़ों लोगों की भीड़ ने राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे  (President) के आवास में जबरन प्रवेश करने का प्रयास किया। इस पर पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved