
अभिनेता राजकुमार राव (Actor Rajkumar Rao) अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन उनकी हालिया पोस्ट ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। अभिनेता के पैन कार्ड (PAN card) पर किसी ने धोखाधड़ी(Fraud) कर लोन ले लिया है और जिसके बाद अभिनेता ने उस शख्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
ट्विटर पर की एक्शन लेने की मांग-
अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग करके धोखे से लोन लिया गया है, जिसकी वजह से उनका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित हुआ है। अब इस पूरे मामले पर उन्होंने ट्विटर के जरिए पोस्ट कर क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (CIBIL) के अधिकारियों से इस मामले को देखने के लिए कहा।

इन आगामी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं राजकुमार राव-
अगर बात करें वर्क फ्रंट की तो अभिनेता राजकुमार राव “हिट”, “मोनिका, ओ माय डार्लिंग” और “भीड़” जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फिलहाल उनकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये सभी इस साल रिलीज हो सकती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved