img-fluid

राजकुमार राव ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, झन्नाटेदार है ‘मालिक’ का ट्रेलर

July 01, 2025

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव (Rajkumar Rao) बड़े पर्दे पर कॉमेडी करने के बाद अब क्राइम ड्रामा (Crime Drama) फिल्म ‘मालिक’ (Maalik) लेकर आ रहे हैं. मंगलवार का फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज (Trailer Release) कर दिया गया है, जिसमें राजकुमार दमदार किरदार में में नजर आ रहे हैं. उनका ऐसा अवतार बड़े पर्दे पर पहले कभी नहीं दिखा. ट्रेलर में राजकुमार राव को कोहराम मचाते हुए देखा जा सकता है.

2 मिनट 46 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है, जिसकी शुरुआत ‘एक मजबूर बाप का बेटा हो तुम, जो नहीं वो बनने की कोशिश मत करो’ डायलॉग से होती है. इसके बाद राजकुमार राव डायलॉग मारते हैं, ‘हम मजबूर बाप का बेटा है, किस्मत थी हमारी. पर आपको अब मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा, ये किस्मत है आपकी.’


ट्रेलर में राजकुमार कहते हैं, ‘मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते हैं.’ इस फिल्म में एक्टर ने मालिक नाम के गैंगस्टर का रोल निभाया है और ट्रेलर में वह फुल टशन में दबंगई करते हुए नजर आते हैं. ट्रेलर में राजकुमार राव को ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है. लोग उन्हें सलाम करते हैं और डरते भी हैं. ट्रेलर में सौरभ शुक्ला और मानुषी छिल्लर की भी झलक देखने को मिलती है.

ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में राजकुमार राव की जंग सौरभ शुक्ला से होने वाली है. वीडियो के आखिर में राजकुमार राव चार लोगों को एक साथ फांसी के फंदे से लटकाते हुए दिखते हैं. यह बहुत ही खौफनाक सीन है. ‘मालिक’ का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जन्म से नहीं किस्मत से बनेगा मजबूर बाप का मजबूत बेटा मालिक.’ राजकुमार राव की यह मूवी इसी महीने 11 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देगी.

Share:

  • देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को 76वें जन्मदिन पर बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Tue Jul 1 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Former Vice President of the Country M. Venkaiah Naidu) को 76वें जन्मदिन पर (On his 76th birthday) बधाई दी (Congratulated) । पीएम मोदी ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना की और उनके साथ किए काम के दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved