मुंबई। क्या आप जानते हैं राजकुमार, अनुराग कश्यप (Rajkumar, Anurag Kashyap) की एक हिट फिल्म में हीरो बनते-बनते रह गए। इस बात का खुलासा खुद राजकुमार (Rajkumar) ने अपने एक इंटरव्यू में दिया है। उन्होंने बताया कि वो अनुराग की गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) में नजर आते लेकिन इस वजह से बात नहीं बन पाई।
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव हिंदी सिनेमा के उन स्टार्स में से हैं, जो हमेशा ही पर्दे पर एक अलग तरह के किरदार को निभाना पसंद करते हैं। राजकुमार ने अब तक कई तरह के रोल निभाए हैं। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं राजकुमार, अनुराग कश्यप की एक हिट फिल्म में लीड हीरो बनते-बनते रह गए। इस बात का खुलासा खुद राजकुमार ने अपने एक इंटरव्यू में दिया है। आइए जानते हैं कौन सी है वो फिल्म?
इस वजह से नहीं बनी बात
राजकुमार ने आगे कहा, ‘मैं और नवाज एक्चुअल वासेपुर भी गए थे। हम ट्रेन में बैठकर वहां पहुंचे थे। वहां हमने वक्त बिताया। वहां हम काफी दिन रहे थे। हम रिसर्च करना चाहते थे। वहां के बारे में वहां की भाषा के बारे में। जब हम वापस आए तो मैं फिर चला गया था शूट पर। इसके बाद अनुराग सर ने मुझे कुछ दिनों बाद कॉल किया। उन्होंने कहा कि यार सुन,कुछ महीनों बाद जब स्क्रिप्ट लिख ली गई है,पर अभी जो स्क्रिप्ट बनी है उसके हिसाब से तेरा कैरेक्टर बहुत छोटा हो गया है। तो तू देख ले अगर तुझे अभी भी करना हो तो । मैं चाहता हूं कि तू मेरी फिल्म में काम करे लेकिन तू देख ले, क्योंकि एलएसडी है रागनी है। वो होता है न कई बार कि आपको लगता है कि सिर्फ लीड करना है। तो तुम तय करो क्योंकि ये बहुत छोटा कैरेक्टर है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved