
डेस्क: पिछले डेढ़ दशक से फिल्मों में काम कर रहे एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने अपनी एक्टिंग (Acting) से फैंस को खूब इंप्रेस किया है. वे मौजूदा समय में इंडस्ट्री के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्में लोग बहुत पसंद करते हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर एक्टर की फिल्में अभी पूरी तरह से जस्टिफाई नहीं हो सकी हैं.
जब भी उनकी कोई फिल्म आती है उसकी तारीफ तो बहुत होती है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का वैसा कमाल देखने को नहीं मिलता है. मालिक फिल्म के लिए राजकुमार राव ने खुद को ट्रॉन्सफॉर्म भी किया और उनका कैरेक्टर भी काफी भिन्न था. लेकिन जब फिल्म आई तो इसे बॉक्स ऑफिस पर वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. मगर राजकुमार राव के एक फैन ने तो दीवानगी की हद ही पार कर दी.
रिपोर्ट्स की मानें तो नोएडा के एक शख्स ने अपने फेवरेट एक्टर राजकुमार राव के लिए कुछ खास किया. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मालिक फिल्म देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्टार को लेकर फैंस की ऐसी दीवानगी देखने को मिली हो लेकिन राजकुमार राव के साथ ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है. वे एक काबिल एक्टर भी हैं और फैंस हमेशा उनकी फिल्मों की रिलीज के इंतजार में रहते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved