मुंबई। राजकुमार राव और वामिका गब्बी (Rajkumar Rao and Vamika Gabbi) की फिल्म भूल चूक माफ पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद में फंसी है। फिल्म के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले इसे ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान बनाया था जिसके बाद पीवीआर सिनेमा (PVR Cinema) ने इसका विरोध किया था। अब नया अपडेट सामने आया है कि फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जा रहा है और अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ रही है।
ओटीटी पर भी जल्द आ जाएगी
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि वैसे तो फिल्म की स्टैंडर्ड डिजिटल रिलीज फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद होती है, लेकिन भूल चूक माफ प्राइम वीडियो पर 2 हफ्ते बाद यानी 6 जून 2025 को रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स पीवीआर सिनेमा को 60 करोड़ रुपये नहीं दे सकते थे इसलिए फिल्म को डायरेक्ट ओटीटी रिलीज करने का प्लान कैंसल कर दिया।
भूल चूक माफ में राजकुमार और वामिका के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुस्सैन, जय ठक्कर, रघुबीर यादव भी हैं। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद 8 मई को मैडॉक फिल्म्स ने अनाउंस किया कि फिल्म को थिएटर की जगह प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved