
नई दिल्ली। संसद (Parliament) के 21 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र (Monsoon Session) से पहले शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, जे पी नड्डा और किरेन रीजीजू सहित कई केंद्रीय मंत्री (Union Ministers) शामिल हुए। रविवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक से ठीक पहले रक्षा मंत्री के आवास पर इस बैठक का आयोजन किया गया।
माना जा रहा है कि मंत्रियों ने प्रासंगिक मुद्दों पर सरकार के रुख पर रणनीति बनाई, जबकि विपक्ष बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम हमला और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सहित कई मुद्दों को संसद के मानसून सत्र में उठाने की तैयारियों में जुटा है। हालांकि, बैठक के एजेंडे पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह मानसून सत्र से संबंधित थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू के अलावा, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी पीयूष गोयल और जी किशन रेड्डी भी इस बैठक में शामिल हुए। विपक्ष संसद में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है।
भाजपा और बिहार में उसके सहयोगियों ने चुनावी राज्य में एसआईआर का समर्थन करते हुए कहा है कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विधानसभा चुनाव में केवल पात्र मतदाता ही मतदान कर सकें। राजनाथ सिंह सर्वदलीय बैठक की आमतौर पर अध्यक्षता करते हैं। संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त को समाप्त होगा। सिंह ने बाद में शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक अलग बैठक की। ऐसे संकेत हैं कि वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में बयान दे सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved